15 ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के आसमान को कर दिया था 'लाल', इधर से उधर दौड़ लगा रहे थे शहबाज-मुनीर?

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर पाकिस्तान के 13 में से 11 एयरबेसों को टारगेट किया.

    India 15 Brahmos missiles Pakistan Shehbaz Munir
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव अपने चरम पर तब पहुंचा जब भारत ने आतंकवादी हमलों का करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. यह सैन्य कार्रवाई न केवल पाकिस्तान की रणनीतिक सैन्य क्षमताओं पर भारी पड़ी, बल्कि उसकी एयर डिफेंस प्रणाली को भी चकनाचूर कर दिया.

    दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस जघन्य वारदात में आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर गोलियां बरसाईं, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई. भारत ने इस हमले का जवाब देने के लिए 6 और 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की.

    सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर पाकिस्तान के 13 में से 11 एयरबेसों को टारगेट किया. इन हमलों में 15 ब्रह्मोस मिसाइलें दागी गईं, जिनका लक्ष्य पाकिस्तान की एयरक्राफ्ट लॉन्चिंग क्षमता और ऑपरेशनल बेस को निष्क्रिय करना था. यही नहीं, भारत ने चीन से मिले एयर डिफेंस सिस्टम को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

    असीम मुनीर की सेना घबराई

    भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना में खलबली मच गई. जनरल असीम मुनीर के नेतृत्व में पाकिस्तान की सेना ने भारत पर जवाबी हमले की कई नाकाम कोशिशें कीं. 26 अलग-अलग जगहों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिशें की गईं, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हर बार उन्हें हवा में ही ढेर कर दिया.

    पाकिस्तान की इन हरकतों के जवाब में भारत ने लाहौर स्थित एक प्रमुख रडार समेत कई एयर डिफेंस यूनिट्स को निशाना बनाया. भारत के हमलों में पाकिस्तान ने न केवल अपने UAV (ड्रोन) और एयर सर्विलांस प्लेन, बल्कि कई अहम सैन्य उपकरण भी गंवा दिए.

    ऑपरेशन की अगुवाई शीर्ष नेतृत्व ने की

    इस हाई-प्रोफाइल सैन्य अभियान की योजना भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने मिलकर बनाई थी. रणनीति इतनी सटीक और गोपनीय थी कि पाकिस्तान को अंदाजा तक नहीं हो पाया कि कहां से हमला हुआ और कब.

    तुर्की और चीन की तकनीक भी फेल

    पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए तुर्की के ड्रोन और चीनी मिसाइल सिस्टम का सहारा लिया, लेकिन भारतीय सेना की तैयारियों और एडवांस डिफेंस तकनीक के आगे ये हथियार एक पल भी नहीं टिक सके. जैसे ही पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में दाखिल हुए, भारतीय सिस्टम ने उन्हें तुरंत निष्क्रिय कर दिया.

    ये भी पढ़ेंः Apple ने ट्रंप की बात मान ली? भारत में रोक दी ये खास योजना, क्या चीन को होगा फायदा?