IND vs UAE: 93 गेंदें बाकी, सबसे छोटा मुकाबला और रिकॉर्ड्स की बौछार... Asia Cup 2025 में भारत का दबदबा

    T20 Asia Cup: कुछ ऐसा ही नजारा रहा एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में, जहां टीम इंडिया ने UAE को सिर्फ 9 विकेट से नहीं, बल्कि 93 गेंदें बाकी रहते हुए हराकर इतिहास रच दिया. महज़ 17.4 ओवर (106 गेंदों) में निपटा यह मुकाबला बन गया है अब तक का सबसे छोटा टी20 इंटरनेशनल मैच (बारिश से प्रभावित मैचों को छोड़कर).

    IND vs UAE Asia Cup 2025 first match records know more
    Image Source: Social Media/X

    T20 Asia Cup: कुछ ऐसा ही नजारा रहा एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में, जहां टीम इंडिया ने UAE को सिर्फ 9 विकेट से नहीं, बल्कि 93 गेंदें बाकी रहते हुए हराकर इतिहास रच दिया. महज़ 17.4 ओवर (106 गेंदों) में निपटा यह मुकाबला बन गया है अब तक का सबसे छोटा टी20 इंटरनेशनल मैच (बारिश से प्रभावित मैचों को छोड़कर).

    टीम इंडिया की ये जीत सिर्फ एक बड़ी जीत नहीं थी, बल्कि इसमें एक साथ कई रिकॉर्ड्स भी बने, टूटे और कुछ तो पहली बार इतिहास में दर्ज हुए. तो आइए, एक नजर डालते हैं इस धमाकेदार जीत के 6 बड़े हाईलाइट्स पर:

    1. UAE का सबसे शर्मनाक स्कोर, सिर्फ 57 रन

    UAE की टीम सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई.

    ये स्कोर भारत के खिलाफ टी20I में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है.

    इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2023 में भारत के खिलाफ 66 रन बनाए थे.

    2. UAE का T20 इतिहास का सबसे कम स्कोर

    UAE ने खुद का भी रिकॉर्ड तोड़ा.

    इससे पहले उनका सबसे कम स्कोर 62 रन था (vs Scotland, 2024). एशिया कप में ये दूसरा सबसे कम स्कोर है. सबसे कम  स्कोर हॉन्ग कॉन्ग का पाकिस्तान (2022) के खिलाफ है (38 रन vs पाकिस्तान). 

    3. भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत (बॉल्स के हिसाब से)

    भारत ने टारगेट 93 गेंदें शेष रहते हुए हासिल किया. यह भारत की T20I इतिहास की सबसे बड़ी जीत बन गई (बॉल्स के हिसाब से).

    पिछला रिकॉर्ड: 81 गेंदें शेष vs स्कॉटलैंड, T20 WC 2021

    4. T20 एशिया कप में पहली बार किसी टीम ने 10 ओवर पहले लक्ष्य हासिल किया

    भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर (27 गेंद) में मैच खत्म कर दिया. T20 Asia Cup के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. यह किसी Full Member Nation की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. 

    सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड: इंग्लैंड vs ओमान (101 गेंदें शेष)

    5. अब तक का सबसे छोटा T20I मुकाबला (पूरा खेला गया)

    इस मैच में सिर्फ 17.4 ओवर यानी 106 गेंदें ही फेंकी गईं. यह बन गया है T20I इतिहास का सबसे छोटा पूरा मैच.

    पिछला रिकॉर्ड: अफगानिस्तान vs श्रीलंका (2022) – 29.5 ओवर

    6. भारत का “टॉस हारने” वाला दुर्लभ रिकॉर्ड भी टूटा

    भारत ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर इस मैच से पहले लगातार 15 टॉस गंवाए थे. यह किसी भी टीम का सबसे लंबा टॉस हारने का सिलसिला था.

    पिछली टॉस जीत: जनवरी 2025, बनाम इंग्लैंड (राजकोट)

    यह भी पढ़ें- तुर्की में अलर्ट! कतर में नेतन्याहू के हमले से कतरा गए एर्दोगन, तैयार कर लिए AWACS और लड़ाकू विमान