IND vs SA: एक ओवर में फेंकी 13 गेंदे, 7 वाइड; अर्शदीप के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, गुस्से से लाल हुए गंभीर

    IND vs SA 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. खासतौर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए यह मैच बेहद खराब साबित हुआ.

    Arshdeep Singh bowls 13 balls in an over with 7 wides joins the unwanted list in T20I
    Image Source: Social Media

    IND vs SA 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. खासतौर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए यह मैच बेहद खराब साबित हुआ. उन्होंने मैच के दौरान एक ही ओवर में 7 वाइड गेंद फेंकी, जिसके कारण उनके प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे. यहां तक कि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी उनके इस प्रदर्शन से काफी नाराज नजर आए.

    अर्शदीप सिंह का 11वां ओवर और वाइड की बरसात

    टीम इंडिया ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग करने का मौका दिया, लेकिन अर्शदीप सिंह के गेंदबाजी के दौरान मैच का रुख पूरी तरह बदल गया. जब उन्होंने पारी का 11वां ओवर फेंका, तो उनकी गेंदबाजी में कोई लय नहीं थी. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने क्विंटन डी कॉक से लंबा छक्का खाया, उसके बाद तो उनकी गेंदबाजी और भी खराब हो गई. अर्शदीप ने ओवर की पहली गेंद पर वाइड फेंकी, इसके बाद लगातार दो और वाइड गेंदें डाली. फिर उन्होंने एक ओवर में 4 और वाइड गेंदें फेंकी, जिससे इस ओवर में कुल 6 वाइड हो गईं.

    7 वाइड के बाद भी नहीं थमीं मुश्किलें 

    अर्शदीप सिंह की लय में कोई सुधार नहीं हुआ. ओवर की 6वीं गेंद पर उन्होंने एक और वाइड डाली, जो इस ओवर की सातवीं वाइड गेंद थी. इसके बाद उन्होंने तीन सही गेंदें फेंकी, लेकिन फिर एक और वाइड फेंकी, जिससे उनके ओवर में कुल 7 वाइड हो गईं. इस ओवर में कुल 13 गेंदें फेंकी गईं, जो टी20 में एक गेंदबाज द्वारा फेंके गए सबसे ज्यादा गेंदों का रिकॉर्ड बन गया.

    कोच गौतम गंभीर का गुस्सा

    अर्शदीप सिंह के खराब प्रदर्शन के कारण डगआउट में बैठे कोच गौतम गंभीर का गुस्सा भी साफ दिखा. वे अर्शदीप के गेंदबाजी पर खासा नाराज नजर आए और मैच के बाद उनके प्रदर्शन की आलोचना भी की जा सकती है. अर्शदीप, जो कि भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं, इस मैच में पूरी तरह से अपनी लय से बाहर नजर आए.

    18 रन का ओवर और रिकॉर्ड

    अर्शदीप सिंह के इस ओवर ने कुल 18 रन दिए, जिसमें 7 वाइड गेंदों का योगदान था. यह टी20 क्रिकेट के संदर्भ में एक बेहद महंगा ओवर साबित हुआ. हालांकि अर्शदीप ने इस सीरीज में पहले शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन इस मैच में उनकी गेंदबाजी ने पूरी टीम के मनोबल पर असर डाला.

    ये भी पढ़ें: U19 Asia Cup 2025: कल से शुरू हो रहा अंडर-19 एशिया कप, कब होगी भारत-पाक की भिड़ंत? जानें पूरा शेड्यूल