IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में हार से टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह हुई मुश्किल

    WTC Points Table: कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 30 रनों की हार ने भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह मुश्किल कर दी है. पहले टेस्ट में मिली यह हार न केवल सीरीज पर असर डालती है, बल्कि WTC पॉइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया को पीछे धकेल गई है.

    IND vs SA 1 sy test match Team India Kolkata Test World Test Championship ranking
    Image Source: Social Media

    WTC Points Table: कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 30 रनों की हार ने भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह मुश्किल कर दी है. पहले टेस्ट में मिली यह हार न केवल सीरीज पर असर डालती है, बल्कि WTC पॉइंट्स टेबल में भी टीम इंडिया को पीछे धकेल गई है. भारतीय टीम अब चौथे स्थान पर खिसक गई है, जबकि गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.

    भारत ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 जीत मिली हैं. इसके साथ ही उसका पॉइंट प्रतिशत 54.17 रह गया है और टीम चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका वर्तमान में भारत से ऊपर बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान 50 प्रतिशत के पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है. इस हार ने भारत की फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को एक बार फिर कमजोर किया है.

    दक्षिण अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन

    दक्षिण अफ्रीकी टीम हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एक-एक की बराबरी पर सीरीज खेलकर आई थी, जिसके बाद कोलकाता टेस्ट जीतकर उसने भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है. कप्तान टेंबा बावुमा की अगुवाई में टीम का शानदार रिकॉर्ड जारी है, उनकी कप्तानी में अब तक दक्षिण अफ्रीका 11 में से 10 मैच जीत चुका है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.

    124 रन भी नहीं चेज कर पाई टीम इंडिया

    दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाए और 30 रनों की बढ़त हासिल की. हालांकि यह बढ़त मामूली दिखाई दी, लेकिन कोलकाता की पिच जिस तरह बर्ताव कर रही थी, वहां थोड़ी सी बढ़त भी मैच की दिशा बदल सकती थी.

    तीसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 153 रन बनाए, जिससे भारत को 124 रनों का लक्ष्य मिला. आसान दिखने वाला यह लक्ष्य भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती बन गया और पूरी टीम सिर्फ 93 रन बनाकर सिमट गई.

    सीरीज और WTC पर असर

    यह हार भारत को न केवल सीरीज में दबाव में ले आई है, बल्कि WTC फाइनल की राह और कठिन हो गई है. अगले मैचों में भारत को शीर्ष स्थान पाने के लिए लगातार जीत की जरूरत होगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लय उसे मजबूत दावेदार बना रही है.

    यह भी पढ़ें- चंद्रयान-4 मिशन को को सरकार ने दी मंजूरी, 2027 में होगी लॉन्चिंग, जान लीजिए 2035 तक ISRO का रोडमैप