अब किस मुंह से इंडिया खेलेगा? लेकिन खेलेगा हमारे साथ ही, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ उगला जहर

    IND vs PAK WCL 2025 Semi Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का बहुप्रतीक्षित सेमीफाइनल मैच, जिसमें इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस आमने-सामने होने वाले थे, आखिरकार रद्द कर दिया गया है.

    IND vs PAK WCL 2025 Semi Final shahid afridi viral statement
    Image Source: Social Media

    IND vs PAK WCL 2025 Semi Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का बहुप्रतीक्षित सेमीफाइनल मैच, जिसमें इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस आमने-सामने होने वाले थे, आखिरकार रद्द कर दिया गया है. यह मुकाबला गुरुवार को इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान में खेला जाना था, लेकिन भारतीय टीम ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. इस फैसले के बाद जहां कई पूर्व दिग्गजों और प्रशंसकों ने भारतीय टीम के निर्णय का समर्थन किया, वहीं पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.

    भारतीय टीम, जिसकी कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं, पहले ही लीग राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से परहेज कर चुकी थी. अब सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में भी टीम ने देश की भावना को प्राथमिकता देते हुए मैदान पर उतरने से मना कर दिया. टीम के इस निर्णय को लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है.

    शाहिद अफरीदी की टिप्पणी ने बढ़ाया विवाद

    मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अफरीदी ने कहा था:
    "पाकिस्तान तो सेमीफाइनल में आ गया है, अब देखना ये है कि इंडिया किस मुंह से खेलेगा but खेलेगा हमारे साथ ही." इस बयान के कुछ ही घंटों बाद जब भारतीय टीम ने मैच खेलने से इनकार किया, तो अफरीदी की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी और तानों का कारण बन गई. कई यूज़र्स ने उन्हें अहंकारी और गैर-ज़िम्मेदाराना करार दिया.

    WCL ने जारी किया आधिकारिक बयान

    वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की ओर से एक बयान में कहा गया “हमने हमेशा यह माना है कि खेल में दुनिया को जोड़ने और सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति होती है. लेकिन साथ ही यह जरूरी है कि हम दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करें. इंडिया चैंपियंस ने जो निर्णय लिया, हम उसका आदर करते हैं, और साथ ही पाकिस्तान चैंपियंस की तैयारियों की भी सराहना करते हैं. चूंकि यह मैच नहीं खेला जाएगा, इसलिए पाकिस्तान फाइनल में प्रवेश कर गया है.”

    भारत का रुख साफ, देश पहले

    भारतीय टीम के इस कदम को लेकर अब राष्ट्रीय भावना को सर्वोपरि मानने की चर्चा है. भले ही यह एक खेल प्रतियोगिता थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने यह जता दिया कि जब बात देश की गरिमा की हो, तो वे किसी भी मंच पर समझौता नहीं करेंगे.

    यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में बल्ले से दिखाया कमाल, ओवल में गेंद से रचेंगे इतिहास, जानें कैसा रहा केंसिंग्टन में जडेजा का रिकॉर्ड