Ravindra Jadeja Record In Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी मोड़ पर आ चुकी है. 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान में आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन भारतीय टीम के पास यह सुनहरा मौका है कि वह आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करे.
इस अहम मुकाबले में एक नाम फिर से चर्चा में है, रविंद्र जडेजा. इस सीरीज में अपने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा से एक बार फिर बड़ी उम्मीदें हैं. खासकर ओवल की पिच पर, जहां उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.
ओवल में जडेजा का जलवा
36 वर्षीय रविंद्र जडेजा ने ओवल मैदान पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने यहां अब तक 3 टेस्ट मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं कपिल देव, जिन्होंने 3 टेस्ट में 10 विकेट लिए थे. इस रिकॉर्ड को देखते हुए यह साफ है कि जडेजा को ओवल की पिच और माहौल खूब रास आता है. ऐसे में यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.
सीरीज में अब तक दमदार प्रदर्शन
जडेजा ने इस सीरीज में बल्ले से भी जबरदस्त योगदान दिया है. वे 454 रन बनाकर इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं. उनका औसत 113.50 का रहा है, जो किसी भी ऑलराउंडर के लिए बेहद खास आंकड़ा है. इन रनों में एक शानदार शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. साथ ही गेंद से भी उन्होंने 7 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया है.
भारत के लिए बड़ी उम्मीद
भारतीय टीम के लिए इस समय रविंद्र जडेजा किसी तुरुप के इक्के से कम नहीं हैं. ओवल जैसे मैदान पर जहां पिच समय के साथ धीमी होती है और स्पिनरों को मदद मिलती है, वहां जडेजा की भूमिका और भी अहम हो जाती है. टीम को अगर सीरीज ड्रॉ करानी है, तो इस टेस्ट में उन्हें जडेजा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी और उनका पिछला रिकॉर्ड देखकर लगता है कि वे इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
84 टेस्ट, अनुभव से भरपूर
जडेजा अब तक भारत के लिए 84 टेस्ट खेल चुके हैं और उनका अनुभव ऐसे कठिन मुकाबलों में टीम को संबल देता है. उनका हरफनमौला खेल न सिर्फ संतुलन बनाता है, बल्कि विपक्षी टीम पर दबाव भी बनाता है.
ये भी पढ़ें- रूस में भूकंप लेकिन खतरे में आए 14 देश, कमचटका प्रायद्वीप का क्या है राज? जानें क्यों सता रहा सुनामी का डर