IND U19 vs PAK U19 Asia Cup 2025: एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2025 का रोमांचक सफर अब शुरू हो चुका है. भारत अंडर-19 टीम ने अपने पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक 171 रनों की पारी ने सभी का ध्यान खींच लिया. अब भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान अंडर-19 टीम से है, और यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा क्योंकि वे एक ही ग्रुप में शामिल हैं. जानिए यह मैच कब, कहां और कितने बजे से होगा, और इसे कहां देख सकते हैं.
भारत अंडर-19 की शानदार शुरुआत
भारत ने एशिया कप में अपने पहले मैच में मलेशिया को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके लगाए, जिनसे उन्होंने अकेले ही 120 रन बनाये. आरोन वर्गीज और विहान मल्होत्रा ने भी अर्धशतक जमाए, और टीम का स्कोर 433 तक पहुंच गया. यह शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम की मजबूती का संकेत है, खासकर जब उनका अगला मुकाबला पाकिस्तान से है.
भारत और पाकिस्तान के बीच कब और कहां होगा मैच?
भारत अंडर-19 और पाकिस्तान अंडर-19 के बीच एशिया कप का यह मुकाबला रविवार, 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन आईसीसी एकेडमी ग्राउंड, दुबई में होगा, जो इन दोनों टीमों के लिए एक तटस्थ मैदान साबित होगा.
मैच का समय
यह मुकाबला स्थानीय समय अनुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा. वहीं, भारत में यह मैच सुबह 10:30 बजे से लाइव देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम भी मजबूत है और भारत को चुनौती देने के लिए तैयार है.
लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
यदि आप इस मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं, तो इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. तो अगर आप घर पर हैं और इस एतिहासिक मुकाबले का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इन प्लेटफॉर्म्स पर मैच देख सकते हैं.
भारतीय अंडर-19 स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, एरॉन जॉर्ज, युवराज गोहिल, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), उधव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, हरवंश सिंह (विकेट कीपर), किशन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी.
पाकिस्तान अंडर-19 स्क्वाड
फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), हुजैफा अहसन, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, मोहम्मद हुजैफा, दानियाल अली खान, समीर मिन्हास, मोमिन क़मर, अली रजा, मोहम्मद सैयम, निकाब शफीक, मोहम्मद शायन (विकेटकीपर), अब्दुल सुभान, हमज़ा जहूर (विकेट कीपर).
ये भी पढ़ें: U-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 95 गेंदों में बनाए 171 रन; तोड़ दिए कई रिकॉर्ड्स