Vaibhav Suryavanshi U-19 Asia Cup: क्रिकेट के जूनियर सितारे अब वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम कमा रहे हैं. दुबई में हुए यू-19 एशिया कप मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा धमाका किया कि हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं. यूएई के खिलाफ खेलने के दौरान वैभव ने 95 गेंदों में 171 रन बनाते हुए 14 छक्के और 9 चौके लगाए. इतना ही नहीं, उन्होंने यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल के नाम था, जिन्होंने 2008 में 12 छक्के लगाए थे. वैभव ने मात्र 56 गेंदों में शतक पूरा किया और अपनी शानदार बैटिंग के दम पर भारत ने यूथ वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर 433 रन के साथ बनाया. सिर्फ वैभव ही नहीं, बल्कि एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी क्रमशः 69-69 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
14 YEAR OLD VAIBHAV SURYAVANSHI HAMMERED 171 (95) IN THE U19 ASIA CUP. 🇮🇳 pic.twitter.com/UBJGL4UVkL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 12, 2025
वैभव सूर्यवंशी के टॉप-3 रिकॉर्ड
1. मुश्ताक अली में शतक लगाने वाले सबसे युवा बैटर
वैभव ने 10 दिन पहले ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जमाया था. सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इसी के साथ वैभव 14 साल की उम्र में 3 टी-20 सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए.
2. IPL में फिफ्टी लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 14 साल और 32 दिन की उम्र में IPL में अर्धशतक लगाया. यह रिकॉर्ड पहले कप्तान रियान पराग के नाम था, जिन्होंने 17 साल 175 दिन की उम्र में फिफ्टी बनाई थी.
3. टी-20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बैटर
टी-20 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज कराया. 14 साल 32 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 बॉल में शतक पूरा किया. इसके बाद विजय जोल ने 18 साल 118 दिन में शतक बनाया था.
फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए में भी कमाल
वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए अब तक 8 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 207 रन हैं, लिस्ट-ए में 132 रन, और टी-20 में उन्होंने 701 रन की शानदार पारी खेली है.
वैभव सूर्यवंशी की ये उपलब्धियां दर्शाती हैं कि सिर्फ उम्र ही संख्या नहीं, बल्कि क्रिकेट की दुनिया में उनका टैलेंट और जोश असाधारण है. 14 साल का यह सितारा भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी उम्मीदों का नाम बनता दिख रहा है.
यह भी पढे़ं- VIDEO: हार के बाद दिखे हेड कोच के गंभीर तेवर, खिलाड़ियों से किया टाइट हैंडशेक; VIDEO वायरल