सरफराज खान के पिता ने जिसे दी ट्रेनिंग, वैभव ने उस खिलाड़ी का किया शिकार, ये रिकॉर्ड सूर्यवंशी के नाम दर्ज

    Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि फॉर्म आती-जाती रहती है, लेकिन टैलेंट हमेशा साथ चलता है. और इस लाइन को भारत के उभरते गेंदबाज वैभव सूर्यवंशी ने पूरी तरह सच साबित कर दिखाया है.

    IND vs ENG U-19 Vaibhav Suryavanshi out hamza sheikh cricket news
    Image Source: ANI/ Social media

    Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि फॉर्म आती-जाती रहती है, लेकिन टैलेंट हमेशा साथ चलता है. और इस लाइन को भारत के उभरते गेंदबाज वैभव सूर्यवंशी ने पूरी तरह सच साबित कर दिखाया है. जब उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया, तब उन्होंने गेंद को हथियार बना लिया और ऐसा वार किया कि रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.

    जी हां, बात हो रही है भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच चल रही यूथ टेस्ट सीरीज की, जिसमें वैभव ने इंग्लैंड के कप्तान हामजा शेख को आउट कर सिर्फ उनकी सेंचुरी की उम्मीदों पर ब्रेक नहीं लगाया, बल्कि यूथ टेस्ट में सबसे कम उम्र में विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.

    जिसे किया शिकार, वो निकला सबसे बड़ा शिकारी!

    हामजा शेख का विकेट कोई मामूली शिकार नहीं था. ये वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सरफराज खान के पिता और कोच नौशाद खान से ट्रेनिंग ली थी. उस ट्रेनिंग का असर ये रहा कि पहले यूथ टेस्ट में उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ 84 रनों की दमदार पारी खेली. मगर जब वो अपने शतक से महज 16 रन दूर थे, तब वैभव सूर्यवंशी ने उन्हें चकमा देकर चलता किया. और यहीं से वैभव का नाम इतिहास में दर्ज हो गया.

    सबसे कम उम्र में रिकॉर्ड बुक में एंट्री

    हामजा शेख का विकेट लेते ही वैभव सूर्यवंशी यूथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. दुनिया की बात करें, तो वो इस कारनामे को करने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज हैं. यही नहीं, उन्होंने इसके बाद थॉमस रियू को भी आउट कर साबित कर दिया कि ये कोई एक बार की चमक नहीं, बल्कि निरंतरता की कहानी है. अब तक वैभव सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में 22 ओवर फेंक चुके हैं और 2 विकेट ले चुके हैं. शुरुआत भले छोटी हो, लेकिन इशारा साफ है, यह युवा गेंदबाज लंबी दौड़ का घोड़ा है.

    हामजा शेख, शिकार भी, शो स्टॉपर भी!

    वैभव का शिकार बने हामजा शेख ने भी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक दो पारियों में 196 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. यानी जिनके खिलाफ वैभव का सितम टूटा, वो खुद अभी तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. यह मुकाबला अब एक दिलचस्प कहानी बन चुका है, गेंद और बल्ले की जंग, जिसमें दोनों खिलाड़ी अपने-अपने मोर्चे पर छा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के रोने की आदत नहीं जाएगी! UN के सामने सुनाया सिंधु जल संधि का दुखड़ा