इंग्लैंड टीम में दिखा वैभव सूर्यवंशी का खौफ! दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्क्वाड में किया बड़ा बदलाव

    भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच चल रही दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर है. पहला मुकाबला जहां ड्रॉ रहा, वहीं अब 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच, जो काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में 23 जुलाई तक खेला जाएगा.

    ind-vs-eng-u-19-vaibhav-suryavanshi-england-team-cricket-news
    Image Source: ANI

    Vaibhav Suryavanshi: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच चल रही दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज़ अब निर्णायक मोड़ पर है. पहला मुकाबला जहां ड्रॉ रहा, वहीं अब 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच, जो काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में 23 जुलाई तक खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 टीम की घोषणा ने सभी को चौंका दिया है.

     हमजा शेख को नहीं मिली जगह

    पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम को हार से बचाने वाले कप्तान हमजा शेख, जिन्होंने शानदार 196 रन की पारी खेली थी, उन्हें दूसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया है. इस फैसले ने चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब उनका प्रदर्शन सीरीज में सबसे बेहतर था. उनकी जगह अब थॉमस रेव को टीम की कमान सौंपी गई है, जो इससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 की वनडे टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.

    रॉकी इन, आर्ची आउट

    इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को लेकर भी चर्चा गर्म है. एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को दूसरे टेस्ट में मौका दिया गया है. रॉकी ने पहले टेस्ट में शतक से चूकते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी. वहीं माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन को टीम से बाहर कर दिया गया है. उन्होंने पिछले टेस्ट में महज 2 और 3 रन बनाए थे, जिससे चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके.

    भारतीय मूल के दो खिलाड़ी करेंगे वापसी

    इंग्लिश स्क्वॉड में भारतीय जड़ों वाले खिलाड़ी भी मौजूद हैं. आर्यन सावंत और जय सिंह, जो मिडलसेक्स और यॉर्कशायर से खेलते हैं, दोनों को दूसरे टेस्ट में भी शामिल किया गया है. इनके प्रदर्शन पर भारतीय फैंस की भी नजरें होंगी.

    नई एंट्री और वापसी

    इंग्लैंड की टीम में सरे के आक्रामक बल्लेबाज एडम थॉमस को पहली बार मौका मिला है. वहीं ऑलराउंडर राल्फी अल्बर्ट को उनके पहले टेस्ट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. उन्होंने एक हाफ सेंचुरी जड़ी थी और तीन विकेट भी झटके थे. इसके अलावा एलेक्स फ्रेंच की टीम में वापसी हुई है, जो तेज गेंदबाजी में धार लाने की कोशिश करेंगे.

    इंग्लैंड की टीम – दूसरा टेस्ट (U19)
    थॉमस रेव (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, विल बेनिसन, बेन डॉकिन्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जो हॉकिन्स, जैक होम, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, आर्यन सावंत, जय सिंह, एडम थॉमस।

    ये भी पढ़ें- शहबाज का कश्मीर राग, फिर शांति की चर्चा... संयुक्त राष्ट्र का नाम लेकर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अब क्या उगला?