लॉर्ड्स में खिलाड़ियों को पिलाया पानी, अब मैनचेस्टर में गंभीर देंगे मौका! जानें कौन है ये खतरनाक बल्लेबाज

    क्रिकेट सिर्फ चौके-छक्कों का खेल नहीं है, यह जज़्बातों का, टीम स्पिरिट का और इंसानियत का आईना भी है. लॉर्ड्स टेस्ट भले ही भारत हार गया हो, लेकिन इस मैच में एक ऐसा नाम उभरा जिसने बल्ला नहीं चलाया, रन नहीं बनाए, फिर भी ध्रुव जुरेल ने लाखों फैंस का दिल जीत लिया.

    ind-vs-eng-dhruv-jurel-manchester-test-playing-11-cricket-news
    Image Source: ANI

    Dhruv Jurel: क्रिकेट सिर्फ चौके-छक्कों का खेल नहीं है, यह जज़्बातों का, टीम स्पिरिट का और इंसानियत का आईना भी है. लॉर्ड्स टेस्ट भले ही भारत हार गया हो, लेकिन इस मैच में एक ऐसा नाम उभरा जिसने बल्ला नहीं चलाया, रन नहीं बनाए, फिर भी ध्रुव जुरेल ने लाखों फैंस का दिल जीत लिया. अभी तक तीन टेस्ट बीत चुके हैं और ध्रुव को एक भी बार प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. लेकिन जैसे कहते हैं, कुछ खिलाड़ी मैदान पर प्रदर्शन से नहीं, अपने स्वभाव से पहचान बना लेते हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर जुरेल ने वही कर दिखाया.

    एक बोतल पानी और करोड़ों दिलों की कदर

    लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जब भारतीय खिलाड़ी बाउंड्री के पास बैठे थे, तभी एक फैन ने उनसे पानी मांगा. ध्रुव जुरेल बिना किसी हिचक के तुरंत खड़े हुए और बोतल फैन की ओर उछाल दी. कैमरे ने वो पल कैद किया और अगले ही पल सोशल मीडिया पर जुरेल की दरियादिली के चर्चे शुरू हो गए. यही होते हैं वो छोटे पल, जो एक खिलाड़ी को ‘स्टार’ बनाते हैं.

     क्या मैनचेस्टर में मिलेगा मौका?

    तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत की चोट के चलते जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी।. भले ही वो आधिकारिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने जोश और जिम्मेदारी में कोई कमी नहीं छोड़ी. चौथे टेस्ट से पहले खबर है कि पंत बतौर बल्लेबाज तो खेलेंगे, लेकिन विकेट के पीछे अब किसी और को उतरना होगा. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ध्रुव जुरेल को मिलेगा वो बहुप्रतीक्षित मौका? या फिर टीम एक बार फिर अनुभव के नाम पर केएल राहुल की ओर देखेगी?

    करुण नायर की जगह भी बन सकती है उम्मीद की खिड़की

    करुण नायर जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अब तक तीनों टेस्ट में मौके दिए गए हैं, लेकिन उनका बल्ला खामोश ही रहा है. ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट में नायर की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलना बिल्कुल भी अचरज की बात नहीं होगी.

    भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला

    इंग्लैंड 2-1 से सीरीज में आगे है. अगर मैनचेस्टर में भारत जीत नहीं पाया, तो सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी. इसलिए यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, टीम इंडिया की इज्ज़त का सवाल है. और ऐसे वक्त में युवा जोश और नई ऊर्जा का मैदान पर उतरना बेहद जरूरी है.

    ये भी पढ़ें- TRF पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध, तो भारत को कोसने लगा पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर पर को लेकर दी गीदड़भभकी