इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव एक बार फिर गहराता जा रहा है. एक ओर जहां दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिक अधिकारियों को अवांछित घोषित कर देश छोड़ने का आदेश दिया है, वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी मौजूदा हालात को लेकर गंभीर चेतावनी दी है.
जेल में बंद इमरान खान से मुलाकात के बाद उनकी बहन अलीमा खान ने खुलासा किया कि इमरान ने देश को भारत के संभावित जवाबी हमले के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है. अलीमा के अनुसार, इमरान का मानना है कि, “नरेंद्र मोदी चुप नहीं बैठेंगे, वह बदला जरूर लेंगे. ऐसे में पाकिस्तान को हर मोर्चे पर सतर्क रहना चाहिए.”
सेना की कार्रवाई से मिला 'हौसला'
इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने हाल ही में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई को “मनोरथ बढ़ाने वाला कदम” बताया है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से सिर्फ सीमा पर नहीं, बल्कि जेल की सलाखों के पीछे बैठे उनके जैसे लोगों का भी मनोबल बढ़ा है.
दोनों देशों ने एक-दूसरे के अधिकारियों को किया निष्कासित
इधर कूटनीतिक मोर्चे पर भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. मंगलवार को पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय हाई कमीशन के एक अधिकारी को पर्सोना नॉन ग्राटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित करते हुए 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दे दिया. पाकिस्तान का आरोप है कि यह अधिकारी किसी “अवैध गतिविधि” में शामिल था.
उसी दिन भारत ने भी नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी को देश से निष्कासित कर दिया. भारत की ओर से भी यही आरोप लगाया गया कि वह अधिकारी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त था.
ये भी पढ़ेंः 'छोड़ेंगे ना हम तुम्हारा साथ...', एर्दोगन ने शहबाज के लिए लिखा लंबा लेटर; कहा- हमारी यारी से जलती है दुनिया