ईरान पर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों के कुछ ही घंटों बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित करते हुए इस सैन्य कार्रवाई को "अभूतपूर्व सफलता" करार दिया. वॉशिंगटन डीसी के वाइट हाउस स्थित क्रॉस हॉल से दिए गए इस बयान में ट्रंप ने कहा कि ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन इकाइयों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है.
'ईरान की परमाणु सुविधाओं को खत्म कर दिया'
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मंच पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे. ट्रंप ने अपने संबोधन में दो टूक कहा, "आज रात, मैं पूरे विश्व को यह बता सकता हूं कि यह एक शानदार सैन्य जीत थी. हमने ईरान की उन परमाणु सुविधाओं को खत्म कर दिया है, जो विश्व शांति के लिए खतरा बन चुकी थीं."
परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों की पुष्टि
इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान में तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों की पुष्टि की थी. ट्रंप प्रशासन के इस कदम को अमेरिका की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसका लक्ष्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह खत्म करना है.
“अब और बर्दाश्त नहीं करूंगा”
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कहा कि वे ईरान की आक्रामकता को और सहन नहीं करेंगे. ट्रंप ने कहा, “चालीस सालों से ईरान ‘डेथ टू इजरायल’, ‘डेथ टू अमेरिका’ के नारे लगा रहा है. वे हमारे नागरिकों को मार रहे हैं, उनके हाथ और पैर बम धमाकों से उड़ा रहे हैं. उनके जनरल कासिम सुलेमानी ने अनगिनत निर्दोष लोगों की जान ली है. मैं बहुत पहले ही यह तय कर चुका था कि मैं इस रक्तपात को अब आगे नहीं बढ़ने दूंगा. यह अब खत्म होगा.”
ट्रंप ने अपनी इस बात से साफ किया कि अब ईरान की इन हरकतों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अमेरिका निर्णायक कदम उठाने को तैयार है.
ये भी पढ़ेंः ट्रंप के हमले से शुरू हुई नई जंग की तैयारी, खिलाफ में खड़े हैं ये पांच देश!