ICC ने फिर जताया इंग्लैंड पर भरोसा, WTC फाइनल मुकाबलों को लेकर किया बड़ा ऐलान

    दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बार फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा इंग्लैंड को सौंप दिया है.

    ICC again expressed confidence in England WTC final matches
    Image Source: ANI

    WTC final matches: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बार फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा इंग्लैंड को सौंप दिया है. अब 2027, 2029 और 2031 में होने वाले तीनों टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड की ऐतिहासिक सरज़मीं पर ही खेले जाएंगे.

    क्यों इंग्लैंड को ही चुना गया?

    आईसीसी ने अपने फैसले में कोई प्रयोग नहीं किया और उसी भरोसेमंद पते पर वापसी की, जहां पहले भी टेस्ट क्रिकेट को उसका शाही अंदाज मिला था. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड और आयोजन क्षमता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. ICC ने कहा, "इंग्लैंड में हुए पिछले तीन WTC फाइनल बेहद सफल रहे। आयोजक, पिचें, दर्शक और माहौल, सब कुछ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का था."

    अब तक के तीन WTC फाइनल और उनका रोमांच

    2021 – साउथेम्प्टन
    न्यूज़ीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया.
    पहला टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

    2023 – द ओवल
    ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.
    ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की शानदार साझेदारी यादगार बनी.

    2025 – लॉर्ड्स
    दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर चौंकाया.
    लॉर्ड्स की ऐतिहासिक पिच पर अफ्रीकी जीत ऐतिहासिक रही.

    अब 2031 तक इंग्लैंड ही करेगा वर्ल्ड टेस्ट का स्वागत

    ICC की ताजा प्रेस रिलीज में कहा गया: "हाल के वर्षों में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा शानदार आयोजन किया गया है. इसी निरंतरता को देखते हुए 2027, 2029 और 2031 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड में ही होंगे."

    भारत की चुनौती अब भी बरकरार

    टीम इंडिया अब तक दो बार WTC फाइनल में पहुंची है लेकिन खिताब हाथ नहीं आया. ऐसे में अगली बार जब इंग्लैंड में फिर से इतिहास रचा जाएगा, तो क्या रोहित एंड कंपनी अपने नाम खिताबी किस्सा जोड़ पाएगी?

    ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया की टॉप हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, भारत के पास भी है अपना अस्त्र, देखें लिस्ट