झारखंड को मिला नया चीफ सेक्रेट्री, जानिए कौन हैं सीनियर IAS अधिकारी अविनाश कुमार?

    Jharkhand New Chief Secretary: झारखंड प्रशासन में एक अहम फेरबदल करते हुए राज्य सरकार ने 1993 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी अविनाश कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है.

    IAS Avinash Kumar appointed as new Chief Secretary of Jharkhand
    Image Source: Social Media

    Jharkhand New Chief Secretary: झारखंड प्रशासन में एक अहम फेरबदल करते हुए राज्य सरकार ने 1993 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी अविनाश कुमार को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. इस संबंध में अधिसूचना मंगलवार, 30 सितंबर को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा जारी की गई. इस नियुक्ति के साथ ही अविनाश कुमार को कई अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं.

    मुख्य सचिव के साथ-साथ कई पदों का अतिरिक्त प्रभार 

    राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव और नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन के मुख्य स्थानिक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इसके अलावा, वे पहले से ही विकास आयुक्त, झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन-कम-प्रबंध निदेशक और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी के तौर पर कार्य कर रहे थे.

    अलका तिवारी की सेवानिवृत्ति के बाद संभाला कार्यभार

    पूर्व मुख्य सचिव अलका तिवारी, जो कि 1988 बैच की IAS अधिकारी थीं, ने 30 सितंबर को अपना कार्यकाल पूर्ण किया. उन्होंने 1 नवंबर 2024 को मुख्य सचिव का पदभार संभाला था. उनके स्थान पर अब अविनाश कुमार को यह पद सौंपा गया है.

    अजय कुमार सिंह को विकास आयुक्त का प्रभार 

    राज्य सरकार ने अजय कुमार सिंह, जो कि वर्तमान में अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य विभाग) हैं, उन्हें अस्थायी रूप से विकास आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, जब तक कोई स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती.

    वरिष्ठता सूची में तीसरे स्थान पर हैं अविनाश कुमार

    मुख्य सचिव पद की नियुक्ति में वरिष्ठता एक अहम फैक्टर रहा है. अविनाश कुमार राज्य के IAS अफसरों की वरीयता सूची में तीसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर 1991 बैच के शैलेश कुमार सिंह हैं, जो फिलहाल केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्रालय में सचिव पद पर हैं. दूसरे नंबर पर 1992 बैच की निधि खरे हैं, जो अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इस तरह से अविनाश कुमार इस पद के लिए वरिष्ठतम उपलब्ध अधिकारी थे.

    दौड़ में थे इन अधिकारियों के भी नाम

    मुख्य सचिव पद की दौड़ में 1995 बैच के तीन अन्य वरिष्ठ IAS अधिकारी अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह और नितिन मदन कुलकर्णी भी चर्चा में रहे. ये तीनों वर्तमान में राज्य सरकार में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

    ये भी पढ़ें: चेन्नई में बड़ा हादसा, एन्नोर थर्मल पावर प्लांट में मचान गिरने से 9 मजदूरों की मौत, कई घायल