पहले बेटी के किए हाथ पीले, फिर दामाद को उतारा मौत के घाट; वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Khagaria News: बिहार के खगड़िया जिले के मथार जंली टोला में एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसमें 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात गुरुवार तड़के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई, जहां मृतक युवक की पहचान टोनिश यादव के रूप में हुई.

Son-in-law murdered at in-laws house a month after marriage in Khagaria crime news
Image Source: Freepik

Khagaria News: बिहार के खगड़िया जिले के मथार जंली टोला में एक सनसनीखेज घटना घटी, जिसमें 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात गुरुवार तड़के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई, जहां मृतक युवक की पहचान टोनिश यादव के रूप में हुई. वह बेगूसराय जिले के डंडारी गांव का निवासी था और अपनी पत्नी के पास ससुराल आया था. महज एक महीने पहले शादी करने वाले टोनिश की जिंदगी एक हफ्ते में ही काल का शिकार हो गई.

पत्नी के अवैध संबंधों का आरोप

टोनिश की मौत के बाद उसके परिवार ने यह चौंकाने वाला आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का रिश्ते में बदलाव के कारण हत्या की साजिश रची गई थी. परिजनों का कहना है कि उसकी पत्नी का अपने ही जीजा के साथ अवैध संबंध था और टोनिश इस रिश्ते से खुश नहीं था. यह मामला अब हत्या की वजह से एक जटिल प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. परिवार का मानना है कि पत्नी की यह दूसरी शादी थी, और वह पहले वाले रिश्ते को खत्म करने के लिए टोनिश को रास्ते से हटाने की योजना बना चुकी थी.

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें टोनिश की पत्नी, सास, ससुर और साली शामिल हैं. हालांकि, मुख्य आरोपी, जो कि मृतक की पत्नी का कथित प्रेमी है, अब भी फरार है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि इस मामले में कुल 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और वे मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं.

परिवार में शोक और निराशा

टोनिश के परिवार में अब गहरे शोक का माहौल है. वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था और अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए मजदूरी करता था. उसकी हत्या ने न केवल उसके परिवार को गहरे सदमे में डाला है, बल्कि इलाके में भी इस घटना ने हड़कंप मचा दिया है. बेगूसराय और खगड़िया के दोनों परिवारों में अब मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने जल्द ही मुख्य आरोपी को पकड़ने की उम्मीद जताई है. 

ये भी पढ़ें: बेटी की लव मैरिज से नाखुश पिता ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, दामाद के सिर में गोली मारकर कर दी हत्या