Viral Video: कभी प्यार का वादा, कभी साथ निभाने की कसमें लेकिन जब वही रिश्ता ज़हर बन जाए तो परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं. उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक पति अपनी पत्नी को ऊंची इमारत की रेलिंग से नीचे लटकाए नजर आता है. गुस्से की इस पराकाष्ठा ने न सिर्फ एक जान को खतरे में डाला, बल्कि रिश्तों की मर्यादा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
वायरल वीडियो ने उड़ाए होश
करीब 31 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्से में बेकाबू पति अपनी पत्नी को इमारत की रेलिंग से नीचे लटकाए हुए है, जबकि नीचे खड़े लोग घबराहट और चीख-पुकार के बीच उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं. महिला की हालत बेहद नाजुक नजर आती है, और दृश्य इतना डरावना है कि हर किसी की सांसें थम जाती हैं.
Shocking: Husband hangs wife from railing, Uttarakhand
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 7, 2025
pic.twitter.com/mEJ0J6KSq0
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
इस वीडियो को ट्विटर/X पर @gharkekalesh नाम के एक यूज़र ने शेयर किया, जो अब तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इसे "हत्यारे की मानसिकता" बताया तो किसी ने सीधा हत्या की कोशिश का केस दर्ज करने की मांग की. एक यूज़र ने लिखा, "अब रिश्तों में इंसानियत नहीं बची, सिर्फ गुस्सा और अहंकार रह गया है."
क्या रिश्ते अब खतरे की घंटी हैं?
लोगों का कहना है कि घरेलू कलह कोई नई बात नहीं, लेकिन जब मामला जान पर आ जाए तो यह सिर्फ झगड़ा नहीं, अपराध बन जाता है. इस तरह की घटनाएं दर्शाती हैं कि मानसिक तनाव, गुस्सा और संवादहीनता कैसे रिश्तों को खतरनाक मोड़ पर ले जा सकती हैं. लोगों ने साफ तौर पर कहा कि कानून को ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाने चाहिए ताकि कोई और अपनी पत्नी या पति के जीवन से खिलवाड़ न करे.
ये भी पढ़ें: सड़क किनारे खर्राटे भर रहा था शख्स, तभी धमक पड़ी शेरनी, पहले देखा-सूंघा और फिर... वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे