भारत के साथ ऐसे जंग लड़ेगा पाकिस्तान? गांव वालों को दे रहा युद्ध की ट्रेनिंग; देखें VIDEO

    पहलगाम हमले के बाद भारत पलटवार की तैयारी में है. दूसरी ओर पाकिस्तान इस खौफ में है कि भारत कब उसपर हमला कर डाले. इस बीच आए दिन पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर चर्चाएं तेज रहती है. इन जानकारी में ऐसा भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना में कमी है.

    Huge Shortage in pakistan army seeking help of the villagers see viral video
    Image Source: Social Media

    पहलगाम हमले के बाद भारत पलटवार की तैयारी में है. दूसरी ओर पाकिस्तान इस खौफ में है कि भारत कब उसपर हमला कर डाले. इस बीच आए दिन पाकिस्तान की तैयारियों को लेकर चर्चाएं तेज रहती है. इन जानकारी में ऐसा भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना में कमी है. इस कारण उसे गांव वालों का सहारा लेना पड़ रहा है. लिहाजा गांव वालों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. 

    एक ओर पाकिस्तान ट्रेनिंग दे रहा है. उधर सेना के चीफ आसिम मुनीर की नींदें उड़ी हुई है. इसके पीछे का कारण भी जाहिर है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. मुनीर को भारत से कैसे सामना किया जाए इस बात का डर है. हाल ही में भारत ने बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान से इंपॉर्ट और एक्सपॉर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

    युद्ध में हिस्सा नहीं लेना चाहती पाक सेना 

    जानकारी के अनुसार Pok में पाकिस्तानी सेना ने कैंप लगाए हैं. यहां  स्थानिय ग्रामीण को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसका एक वीजियो भी सामने आई है. जिसमें कुर्ता पायजामा पहने कुछ ग्रामीणों के हाथों में बंदूक दिखाई दी. उन्हें निशाना लगाना सिखाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पाक सेना उन्हें भारतीय सेना से मुकाबला करना सिखा रही है. अब अगर बात करें कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? तो बता दें कि कई सैनिक युद्ध में हिस्सा लेने से कतरा रहे हैं. ऐसी भी जानकारी है कि कई फौज को छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं, कुछ भाग चुके हैं.  जवानों की कमी के कारण सेना को स्थानीय लोगों पर निर्भर होना पड़ रहा है, जिन्हें भारत के खिलाफ भड़काकर हथियार थमाए जा रहे हैं.


    10 दिनों के लिए स्कूल और मदरसे बंद 

    वहीं इस हमले का पाकिस्तान में इतना खौफ है कि हालात कर्फ्यू से कम नहीं, आलम यूं हैं कि हजारों मदरसों और स्कूलों को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. पैसे निकालने के लिए एटीएम बंद है. पाकिस्तान के हबीब बैंक ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास अपनी शाखाएं अचानक बंद कर दीं. कई ब्रांचों के बाहर नोटिस चसपा कर दिए गए. जिनमें सुरक्षा का हवाला देते हुए बैंक और एटीएम को बंद करने की बात कही गई है. 

    यह भी पढ़ें: भारत का बड़ा एक्शन! पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात- निर्यात पर लगाई रोक