Indonesia ship fire passengers jump sea video viral: इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी के तालिस द्वीप के पास सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. केएम बार्सिलोना वीए नामक एक पैसेंजर शिप में भीषण आग लग गई, जिसमें 280 से अधिक लोग सवार थे. देखते ही देखते आग ने पूरे जहाज को अपनी चपेट में ले लिया और यात्री जान बचाने के लिए समुद्र में कूदने को मजबूर हो गए. यह हादसा जितना खतरनाक था, उससे कहीं अधिक डरावना वो दृश्य था, जो यात्रियों के मोबाइल कैमरे में कैद हुआ. घबराए लोग, जलती हुई नाव, धुएं का गुबार और मदद के लिए चीख-पुकार, ये सारी चीज़ें इस हादसे को लंबे समय तक याद रखने लायक बना देती हैं.
#BREAKING
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) July 20, 2025
Passengers jump overboard as massive fire engulfs ferry in Indonesia
Terrifying scenes from Indonesia after a fire broke out on the KM Barcelona VA passenger ship near Talise Island, North Sulawesi
Over 280 people onboard, panic-stricken passengers some with children… pic.twitter.com/wwKOHlAz6z
बच्चों की चीखें और मची अफरा-तफरी
जहाज में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सवार थे. जैसे ही आग लगी, अफरा-तफरी मच गई. लोग किसी तरह लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगाने लगे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना जैकेट के ही जान बचाने के लिए पानी में कूद गए. हादसे की एक वीडियो क्लिप में देखा गया कि एक महिला तैरते हुए जलते जहाज से करीब 10-15 मीटर दूर पहुंच गई थी.
मछली पकड़ने वाली नौकाएं बनीं मसीहा
इत्तेफाक से पास के टैलिस द्वीप के पास मछली पकड़ने वाली कई नावें गुजर रही थीं. उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए यात्रियों को समुद्र से बाहर निकाला और अपनी नावों पर चढ़ाकर सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। स्थानीय मछुआरों की इस बहादुरी से कई जानें बच सकीं.
आग का कारण अभी भी अज्ञात
फिलहाल इस भीषण आग के पीछे का कारण सामने नहीं आया है. इंडोनेशियाई खोज एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई लोग झुलसने और सदमे में हैं.
वायरल हो रही हैं हादसे की तस्वीरें और वीडियो
सोशल मीडिया पर घटना के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें लोग जलती हुई नाव से कूदते और मदद के लिए चिल्लाते नजर आ रहे हैं. समुद्र में उठता घना काला धुआं और आग की लपटें हादसे की भयावहता को साफ बयां कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- भारत के इस पहाड़ पर दब गया था 5 किलो प्लूटोनियम वाला परमाणु डिवाइस, जानें नंदा पर्वत की पूरी कहानी