नई दिल्ली: भारत में डिजिटल शिक्षा को और भी सशक्त बनाने के लिए जियो ने एक बेहतरीन पहल की है. कंपनी ने ‘AI Classroom’ नाम से एक चार हफ्ते का फ्री ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बुनियादी समझ और प्रैक्टिकल उपयोग सिखाने के लिए तैयार किया गया है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के दौरान इस कोर्स की घोषणा की गई, जो खास तौर पर उन युवाओं और स्टूडेंट्स के लिए है जो AI के क्षेत्र में कदम बढ़ाना चाहते हैं.
‘AI Classroom’ कोर्स कैसे करें शुरू?
इस कोर्स को आप www.jio.com/ai-classroom पर जाकर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. यह सुविधा पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप या डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जबकि मोबाइल यूजर्स फिलहाल इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. जियोपीसी से कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों को जियो इंस्टीट्यूट की ओर से प्रमाणपत्र मिलेगा, और अन्य यूजर्स को कंप्लीशन बैज से सम्मानित किया जाएगा.
कोर्स में क्या-क्या सीखने को मिलेगा?
‘AI Classroom’ में स्टूडेंट्स को एआई के विभिन्न टूल्स के साथ काम करना, उनकी समझ विकसित करना, और प्रोजेक्ट्स डिज़ाइन करना सिखाया जाएगा. साथ ही, कहानी बनाने, प्रेजेंटेशन तैयार करने और वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान में AI के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी शामिल किया गया है. इस कोर्स का उद्देश्य है कि सीखने वाले AI की तकनीक को समझकर उसे रोज़मर्रा की जिंदगी में लागू कर सकें.
AI शिक्षा हर किसी के लिए सुलभ
जियो की मानना है कि टेक्नोलॉजी तभी सफल होती है जब वह सबके लिए आसान और सुलभ हो. ‘AI Classroom’ के जरिए जियो चाहता है कि हर युवा, छात्र और डिजिटल शिक्षार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया से जुड़ें और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं. यह पहल भारत को AI के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है.
ये भी पढ़ें: AI की दुनिया में Meta का मास्टरस्ट्रोक! 14 अरब डॉलर देकर एलेक्ज़ेंडर को सौंपी कमान, जानें कौन हैं वांग