डिस्काउंट के नाम पर कहीं उल्लू तो नहीं बन रहे आप? कैसे लगाएं पता...शॉपिंग से पहले काम आएगी ये जानकारी

    त्योहारी सीज़न शुरू हो चुका है और इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केट-प्लेस पर भारी-भरकम सेल्स की बौछार भी. फ्लिपकार्ट की Big Billion Days Sale और अमेजन का Great Indian Festival हर साल की तरह इस बार भी लोगों की नज़रों में छाए हुए हैं.

    How to know discount on online shopping is real or fake
    Image Source: Freepik

    त्योहारी सीज़न शुरू हो चुका है और इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केट-प्लेस पर भारी-भरकम सेल्स की बौछार भी. फ्लिपकार्ट की Big Billion Days Sale और अमेजन का Great Indian Festival हर साल की तरह इस बार भी लोगों की नज़रों में छाए हुए हैं. 50%, 70%, यहां तक कि 80% तक की छूट के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं.

    लेकिन क्या ये छूट वाकई उतनी बड़ी हैं, जितनी दिखाई जा रही हैं? या फिर ये केवल एक मार्केटिंग चाल है जिससे ग्राहक खरीदारी के लिए मजबूर हो जाएं?

    ध्रुव राठी का खुलासा: छूट से ज्यादा भ्रम!

    सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लोकप्रिय यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इस पूरे डिस्काउंट गेम की हकीकत उजागर की है. उन्होंने बताया कि कैसे त्योहारी सेल के दौरान प्रोडक्ट्स पर "स्पेशल प्राइस", "आज की डील", और "XX% डिस्काउंट" जैसे टैग लगाए जाते हैं, लेकिन जब असल कीमत की जांच की जाए, तो तस्वीर कुछ और ही निकलती है.

    ‘BuyHatke’ ऑनलाइन शॉपिंग का रियलिटी चेक टूल

    ध्रुव राठी ने एक आसान सा तरीका बताया जिससे आप जान सकते हैं कि जो प्रोडक्ट आप खरीदने जा रहे हैं, उसपर सच में छूट मिल रही है या नहीं. इस टूल का नाम है BuyHatke एक क्रोम ब्राउज़र एक्सटेंशन, जिसे आप मुफ्त में इंस्टॉल कर सकते हैं. ये एक्सटेंशन प्रोडक्ट की प्राइस हिस्ट्री, ऑल टाइम लो, और 90 दिनों का एवरेज प्राइस दिखाता है. उदाहरण के लिए बताएं तो एक वॉशिंग मशीन को 23% छूट के साथ ₹18,490 में बेचा जा रहा था. लेकिन BuyHatke के प्राइस ट्रैकिंग टूल से पता चला कि इसी मशीन की कीमत पिछली सेल में ₹17,746 थी. यानी अब छूट नहीं बल्कि दाम ज़्यादा हैं.

    स्पेशल प्राइस का खेल: कीमत बढ़ी, फिर छूट दिखाई

    एक अन्य उदाहरण में जूतों पर 70% डिस्काउंट का टैग लगा था, लेकिन जब प्राइस ग्राफ चेक किया गया, तो पता चला कि यह प्राइस अब तक की सबसे ऊंची कीमत थी. यानी ब्रांड पहले प्राइस बढ़ाता है, फिर उस पर छूट लगाकर ग्राहक को 'डील' का भ्रम देता है.

    AI फीचर्स से खरीदारी को बनाएं स्मार्ट

     

    • BuyHatke के कुछ और शानदार फीचर्स:
    • Price Comparison: एक ही प्रोडक्ट की कीमत दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर दिखाता है
    • Lookalike Finder: सस्ते विकल्प खोजकर देता है
    • Auto Coupons: कूपन अपने आप अप्लाई करता है
    • Price Drop Alert: जब कीमत गिरे, तुरंत अलर्ट भेजता है

    शॉपिंग में जोश नहीं, होश ज़रूरी है

    आज के समय में जब डिजिटल शॉपिंग का चलन बढ़ रहा है, तो ज़रूरत है समझदारी से खर्च करने की. सेल का मतलब हमेशा सस्ता नहीं होता, और डिस्काउंट का मतलब फायदे का सौदा नहीं होता. इसलिए अगली बार जब आप “अभी खरीदें” पर क्लिक करें, तो एक बार प्राइस ट्रैकिंग टूल से रियल चेक ज़रूर करें.

    यह भी पढ़ें: AI का कमाल! ChatGPT ने महिला को कर दिया मालामाल, लॉटरी में जितवा दिए 1.32 करोड़ रुपये