Air India Plane Crash: अहमदाबाद में कैसे क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान? सामने आई बड़ी जानकारी

    अहमदाबाद में एक भयावह विमान हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया.

    How Air India plane crash in Ahmedabad
    Image Source: Social Media

    अहमदाबाद में एक भयावह विमान हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया. एयर इंडिया का एक विमान, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे की वजह विमान के इंजन में आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है.

    इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान ने मेघानी नगर इलाके में एक रिहायशी इमारत से टक्कर मार दी, जिससे भीषण आग लग गई और चारों ओर घना काला धुंआ फैल गया.

    बचाव कार्य तेज़ी से जारी

    घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और सर्च ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है. फिलहाल हादसे में हताहतों की स्पष्ट संख्या सामने नहीं आई है, लेकिन कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है.

    सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर

    CISF के हवाले से बताया गया है कि टक्कर के बाद विमान में तुरंत आग लग गई, जिससे पूरा इलाका धुएं की चादर में ढक गया. चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है और स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर डटी हुई हैं.

    स्थिति पर नजर रखी जा रही है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है. प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है. अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं और प्राथमिकता बचाव कार्य को दी जा रही है.

    ये भी पढ़ेंः BIG BREAKING: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, टेक ऑफ के दौरान हुआ बड़ा हादसा; विमान में सवार थे 242 लोग