रूस में भीषण हादसा, पुल ढहने से पटरी से उतरी ट्रेन; कइयों की मौत

    रूस की आपातकालीन मंत्रालय और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. इसमें पुल की इंजीनियरिंग संरचना, ट्रैक की हालत, और किसी भी सुरक्षा चूक की पड़ताल की जा रही है.

    Horrible accident in Russia train derailed bridge collapse
    Image Source: Social Media

    पश्चिमी रूस में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है, जिसने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है. शनिवार देर रात यह दुर्घटना उस समय हुई, जब एक यात्री ट्रेन राजधानी मॉस्को से क्लिमोव की ओर जा रही थी. रास्ते में ब्रांस्क क्षेत्र में ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई, जिससे ट्रेन के डिब्बे पलट गए और अफरा-तफरी मच गई.

    अब तक 7 की मौत, 30 से अधिक घायल

    अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक कम से कम सात लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें ट्रेन का लोको पायलट भी शामिल है. वहीं, 30 से अधिक यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की गई है. घायलों को तत्काल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

    पुल की क्षति हादसे की वजह?

    मॉस्को रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, हादसे के समय ट्रेन जिस ट्रैक से गुजर रही थी, वहां एक पुल मौजूद था जो हादसे में क्षतिग्रस्त पाया गया. इसी पुल की हालत को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है. हालांकि अब तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

    गवर्नर ने दी जानकारी, राहत-बचाव जारी

    ब्रांस्क क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज़ ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएं पहुंच चुकी हैं और सभी पीड़ितों को जरूरी सहायता देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

    आतंकी साजिश की आशंका से इनकार नहीं

    इस हादसे के पीछे किसी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है. कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स — खासकर टेलीग्राम चैनल 'बाजा' और 'शॉट' — में दावा किया गया है कि पुल को जानबूझकर उड़ाया गया हो सकता है. हालांकि रूसी अधिकारियों ने इन दावों की अभी पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी.

    सरकारी एजेंसियों ने शुरू की जांच

    रूस की आपातकालीन मंत्रालय और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. इसमें पुल की इंजीनियरिंग संरचना, ट्रैक की हालत, और किसी भी सुरक्षा चूक की पड़ताल की जा रही है. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए व्यापक रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

    ये भी पढ़ेंः 'मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में समाई है', पार्टी-परिवार से निकाले जाने पर तेज प्रताप का पहला बयान