Honey Singh dating Seerat Kapoor: बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला उनके किसी नए गाने या एल्बम का नहीं, बल्कि एक्ट्रेस सीरत कपूर के साथ उनके अचानक सामने आए इंस्टाग्राम एक्सचेंज का है, जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या दोनों के बीच कुछ चल रहा है?
दरअसल, सीरत कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सिल्वर सीक्विन ड्रेस में अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की थीं. तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं, लेकिन हनी सिंह के कमेंट ने सभी का ध्यान खींच लिया. रैपर ने सीरत की पोस्ट पर एक कुछ बोल्ड और चौंकाने वाला कमेंट कर डाला, जो फैंस को थोड़ा ‘ओवर द टॉप’ लगा. हनी का कमेंट इतनी तेजी से वायरल हुआ कि लोगों ने उनके और सीरत के बीच के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया.
सीरत कपूर का रिएक्शन भी बना चर्चा का विषय
हनी सिंह के कमेंट पर सीरत कपूर ने भी बेहद प्यारे अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "व्हाट ए प्लेजेंट सरप्राइज, थैंक्यू ओजी!" दोनों के बीच हुई ये इंस्टा बातचीत अब सोशल मीडिया पर एक नया मुद्दा बन गई है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी रिश्ते को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
टीना ठडानी से ब्रेकअप के बाद सिंगल हैं हनी सिंह
यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि हनी सिंह ने पिछले साल टीना ठडानी के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक किया था. लेकिन अप्रैल 2023 में दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया और साथ की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी थीं. इसके बाद हनी सिंह फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ में सिंगल हैं और उनकी दूसरी शादी को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है.
अफवाह या सच्चाई?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हनी सिंह और सीरत कपूर के बीच चल रही ये सोशल मीडिया केमिस्ट्री सिर्फ एक हल्की-फुल्की बातचीत है या वाकई में यह किसी नए रिश्ते की शुरुआत है? फिलहाल फैंस को सिर्फ कयास लगाने का मौका है, क्योंकि दोनों की ओर से इस रिश्ते को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- अब खतरा दिखते ही हमला करेगा भारत, संयम से नहीं, आक्रामक जवाब देगा... सेना ने बनया नया युद्ध सिद्धांत