गर्मियों में जब सूरज सिर पर चढ़ा होता है और लू के थपेड़े चलते हैं, तो हमारी स्किन सबसे पहले इसका शिकार बनती है. चेहरा तो फिर भी हम स्कार्फ या सनस्क्रीन से बचा लेते हैं, लेकिन हाथ अक्सर खुल जाते हैं. नतीजा भद्दी टैनिंग, रूखापन और स्किन की चमक खो जाना.
बाजार में मौजूद टैन रिमूविंग क्रीम्स हर बार भरोसेमंद नहीं होतीं महंगी होती हैं और उनमें मौजूद केमिकल्स से साइड इफेक्ट का डर बना रहता है. ऐसे में एक नैचुरल और भरोसेमंद विकल्प है: घरेलू मास्क. ये मास्क न सिर्फ आपकी टैनिंग को धीरे-धीरे हटाते हैं, बल्कि स्किन को पोषण भी देते हैं.
आइए जानते हैं पांच बेहद आसान और असरदार घरेलू उपाय, जो आपके हाथों को फिर से निखारने में मदद करेंगे:
1. बेसन, दही और हल्दी का क्लासिक पैक
ये दादी मां का आजमाया नुस्खा है. 2 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच दही मिलाएं. अब इसमें 4-5 बूंद नींबू का रस डालें. पेस्ट बनाकर हाथों पर लगाएं, 20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें. यह न सिर्फ टैनिंग हटाता है, बल्कि स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनाता है.
2. एलोवेरा नींबू = कूल & क्लियर स्किन
अगर स्किन जल रही है या बहुत टैन हो गई है, तो 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नींबू रस मिलाएं. इसे लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. एलोवेरा देगा ठंडक और नींबू करेगा डेड टैन की सफाई.
3. आलू और गुलाबजल का इंस्टेंट ब्राइटनिंग मास्क
कद्दूकस किया हुआ आलू लें, उसमें थोड़ा सा गुलाबजल मिलाएं और हाथों पर लगाएं. सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो स्किन की रंगत निखारते हैं.
4. टमाटर और शहद – जब चाहिए नैचुरल ग्लो
एक पका हुआ टमाटर मसलें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. इस मिक्सचर को हाथों पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. टमाटर टैन हटाता है और शहद स्किन को डीपली हाइड्रेट करता है.
5. खीरा और मुल्तानी मिट्टी – समर स्पेशल ठंडक
खीरे का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इसे हाथों पर लगाकर सूखने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. खीरे की ठंडक और मुल्तानी मिट्टी की सफाई से हाथों को मिलेगी राहत और चमक.
यह भी पढ़ें: ओवरथिंकिंग की समस्या से हैं परेशान? अपनाएं ये ट्रिक, बूस्ट होगा कॉन्फिडेंस लेवल