ओवरथिंकिंग की समस्या से हैं परेशान? अपनाएं ये ट्रिक, बूस्ट होगा कॉन्फिडेंस लेवल

    भागदौड़ और जिम्मेदारियों से भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत को नजरअंदाज करने लगे हैं. खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी का असर न सिर्फ हमारी सोच पर, बल्कि हमारे शरीर पर भी पड़ता है. 

    tips to overcome overthinking problem
    Image Source: Freepik

    भागदौड़ और जिम्मेदारियों से भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत को नजरअंदाज करने लगे हैं. खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी का असर न सिर्फ हमारी सोच पर, बल्कि हमारे शरीर पर भी पड़ता है. 

    आज के समय में एंग्जायटी, ओवरथिंकिंग और पैनिक अटैक्स जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. इस स्थिति में व्यक्ति खुद को अकेला और कमजोर महसूस करता है. ऐसे में ज़रूरत है मानसिक संतुलन बनाए रखने की – और इसमें जापान की पारंपरिक जीवनशैली से जुड़ी कुछ तकनीकें आपकी मदद कर सकती हैं.

    ओवरथिंकिंग क्या है?

    ओवरथिंकिंग यानी किसी एक बात पर बार-बार विचार करना. जब मन बार-बार परेशान करने वाली बातों में उलझा रहता है, तो यह मानसिक थकावट पैदा करता है. इसका असर नींद, ध्यान और शारीरिक ऊर्जा पर भी पड़ता है. ओवरथिंकिंग की यह आदत धीरे-धीरे मानसिक बीमारियों का कारण बन सकती है.

    1. इकिगाई – जीवन का उद्देश्य खोजें

    ‘इकिगाई’ का अर्थ होता है. “जीने की वजह”. जब आप जानते हैं कि आपकी जिंदगी का उद्देश्य क्या है, तो मन व्यर्थ की बातों में नहीं भटकता. यह तकनीक आपको अपने पैशन, प्रोफेशन, मिशन और विज़न को संतुलित करने में मदद करती है.

    2. शिनरिन योकू – प्रकृति से जुड़ाव

    इस तकनीक को “फॉरेस्ट बाथिंग” कहा जाता है. यह आपको शांत, प्राकृतिक स्थानों पर समय बिताने के लिए प्रेरित करती है. इससे मन को राहत मिलती है और तनाव में कमी आती है.

    3. काइज़ेन – धीरे-धीरे सुधार की ओर

    ‘काइज़ेन’ का मतलब होता है – निरंतर सुधार. यह तकनीक बताती है कि छोटे-छोटे कदमों से भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है. यह ओवरथिंकिंग को कम कर आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है.

    4. वाबी-साबी – अपूर्णता को अपनाना

    ‘वाबी-साबी’ हमें सिखाती है कि हर चीज को परफेक्ट बनाना जरूरी नहीं. जीवन की अपूर्णताओं को स्वीकार कर शांति महसूस करना इस तकनीक का मूल है.

    5. ज़ांशिन – सजगता और वर्तमान में जीना

    ‘ज़ांशिन’ का अर्थ है – फोकस्ड अवेयरनेस. यह आपको वर्तमान क्षण में पूरी जागरूकता के साथ जीना सिखाती है, जिससे आपका मन भविष्य या अतीत की चिंता में नहीं उलझता.

    यह भी पढ़ें: दुनिया के इस शहर में नॉनवेज खाना है बैन, वजह है जैन धर्म, जानें क्यों