'i20 कार में हुआ धमाका, हर एंगल से होगी जांच...', दिल्ली धमाके पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

    Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम को एक जोरदार धमाका हुआ, जिसने राजधानी को हिला कर रख दिया. यह धमाका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, और अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है.

    home minister amit shah statement on Delhi Red Fort car Blast
    Image Source: ANI

    Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम को एक जोरदार धमाका हुआ, जिसने राजधानी को हिला कर रख दिया. यह धमाका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, और अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है. इस हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घटनास्थल पर तत्काल राहत और बचाव कार्य जारी है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धमाके की हर पहलू से जांच करने के निर्देश दिए हैं.

    "हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ"

    दिल्ली धमाके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है. विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई."

    "हर एंगल से होगी जांच"

    गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है. आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं. मैंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज से भी बात की है. हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी. नतीजा जो आएगा हम जनता के सामने रखेंगे. मैं कुछ देर में स्‍पॉट पर जा रहा हूं."

    ये भी पढ़ें: दिल्ली में धमाके के बाद यूपी-हरियाणा समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट, संवेदनशिल इलाकों में पेट्रोलिंग तेज