दिल्ली में धमाके के बाद यूपी-हरियाणा समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट, संवेदनशिल इलाकों में पेट्रोलिंग तेज

    Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इस घटना ने न केवल राष्ट्रीय राजधानी बल्कि कई राज्यों में भी चिंता बढ़ा दी है.

    Delhi Red Fort car Blast Lal Qila high alert issued in these states
    Image Source: ANI/ Social Media

    Delhi Red Fort Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इस घटना ने न केवल राष्ट्रीय राजधानी बल्कि कई राज्यों में भी चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां हर छोटी से छोटी गतिविधि पर नजर रख रही हैं, जबकि पुलिस ने चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी है. 

    एनसीआर में पुलिस की सघन जांच अभियान

    उत्तर प्रदेश पुलिस को विशेष रूप से एनसीआर क्षेत्र में अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. यूपी पुलिस को हर वाहन की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि अनदेखी न रह जाए. सीमावर्ती इलाकों में बैरिकेडिंग की गई है और वाहनों की आकस्मिक तलाशी ली जा रही है. पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि दिल्ली से सटे सभी जिलों में चेकिंग प्वाइंट्स सक्रिय रहें.

    राजस्थान में अधिकारियों को फील्ड में उतारा गया

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है. राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फील्ड में उतर चुके हैं और लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि मोबाइल नेटवर्क और कम्युनिकेशन सिस्टम हर समय सक्रिय रहे ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.

    मुंबई और अन्य महानगरों में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

    दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा मुंबई में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. मुंबई पुलिस को सभी थानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नाकाबंदी की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है और जमीनी खुफिया नेटवर्क को और सक्रिय किया गया है.

    धमाके के कारण 13 लोगों की मौत

    दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई अन्य घायल भी हुए हैं. यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसकी चपेट में कुछ अन्य गाड़ियां भी आ गई. दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है और स्थिति को नियंत्रित किया है. जानकारी के मुताबिक दो संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें: फेफड़ा जमीन पर पड़ा था, मांस के टुकड़े... लाल किले के पास हुए धमाके के चश्मदीदों ने बताई खौफनाक दास्तान