आंधी-तूफान से पाकिस्तान का हाल बेहाल, 20 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल, पानी और पावर सप्लाई ठप

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया. तेज आंधी, मूसलधार बारिश और ओलों की बरसात ने कुछ ही घंटों में ऐसा कहर बरपाया कि 20 लोगों की जान चली गई और करीब 150 लोग घायल हो गए.

    heavy storm rain in Pakistan 20 killed infrastructure damage
    Image Source: Social Media

    Heavy storm in Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया. तेज आंधी, मूसलधार बारिश और ओलों की बरसात ने कुछ ही घंटों में ऐसा कहर बरपाया कि 20 लोगों की जान चली गई और करीब 150 लोग घायल हो गए. तेज हवाओं ने न सिर्फ इंसानी ज़िंदगियों को लील लिया, बल्कि बुनियादी ढांचे को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया. कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप, सड़क और हवाई यातायात बाधित, और कच्चे मकानों के ढहने से भयावह मंजर पैदा हो गया.

    इंफ्रास्ट्रक्चर और जिंदगी दोनों को झटका

    सरकारी रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे ज्यादा मौतें पुराने मकानों के गिरने और बिलबोर्ड्स के ढहने की वजह से हुईं. दर्दनाक बात यह है कि मृतकों में मासूम बच्चे भी शामिल हैं. लाहौर और झेलम में 3-3 लोगों की मौत हुई, जबकि सियालकोट और मुजफ्फरगढ़ में 2-2 लोगों की जान गई. इसके अलावा शेखपुरा, अटक, मुल्तान, मियांवली जैसे जिलों में भी जानलेवा घटनाएं हुईं.

    इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनवा में भी असर

    इस भयंकर मौसम का प्रभाव सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं रहा. इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनवा में भी तेज हवाएं चलीं और ओलों के साथ बारिश हुई, जिससे फसलें और पावर लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि राहत की बात यह रही कि इन इलाकों से किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई.

    हवाई यातायात भी प्रभावित

    तूफान का असर इतना तेज था कि कराची से लाहौर जा रही एक निजी एयरलाइन FL-842 को भीषण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर विमान के अंदर की स्थिति के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें यात्रियों की घबराहट और हलचल साफ देखी जा सकती है.

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारत से है अस्तित्व का डर, न्यूक्लियर जखीरे में तेजी से कर रहा बढ़ोतरी, DIA रिपोर्ट का बड़ा खुलासा