नई दिल्लीः गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-NCR के लोगों को बुधवार की शाम अचानक बदले मौसम ने राहत तो दी, लेकिन यह राहत आफत बनकर आई. तेज रफ्तार हवाओं, मूसलधार बारिश और ओलावृष्टि ने राजधानी समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. दिल्ली में दर्जनों जगह पेड़ गिर गए, सड़कों पर जलभराव से जाम लग गया और कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. वहीं हवाई और मेट्रो सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं.
तेज हवाएं, बारिश और ओलावृष्टि ने मचाया कहर
बुधवार शाम करीब 5:30 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और राजधानी में 79 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने लगीं. साथ ही शुरू हुई तेज बारिश और ओले गिरने की घटनाएं. सफदरजंग वेधशाला ने तीन घंटे में 12.2 मिमी बारिश दर्ज की. पालम में हवा की रफ्तार 74 किमी/घंटा और प्रगति मैदान में 78 किमी/घंटा मापी गई. इन तुफानी झोंकों ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया.
हवाई उड़ानों पर असर, कई फ्लाइट्स लेट या रद्द
मौसम की मार से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आठ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देरी से चलीं, जिनमें लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट और सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट्स शामिल थीं. तेल अवीव की उड़ान रद्द कर दी गई, जबकि कुछ उड़ानों को डायवर्ट भी करना पड़ा. इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पर यात्रियों को अलर्ट जारी किया.
मेट्रो सेवा ठप, यात्री घंटों फंसे
दिल्ली मेट्रो की येलो, रेड और पिंक लाइनों पर आंधी के कारण सेवाएं रोक दी गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो भी प्रभावित रही, जहां परी चौक से आगे ट्रेन नहीं चली. घंटों तक यात्री स्टेशनों पर फंसे रहे और वैकल्पिक साधनों के लिए भटकते रहे.
दिल्ली में 25 से ज्यादा जगह गिरे पेड़, जलभराव से सड़कों पर जाम
राजधानी के पंत मार्ग, महादेव रोड, तुगलक रोड, विनय मार्ग जैसे कई प्रमुख रास्तों पर पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. अक्षरधाम फ्लाईओवर, सिकंदरा रोड और आईटीओ के पास तिलक ब्रिज के नीचे जलभराव ने ट्रैफिक की रफ्तार को थाम दिया. कई गाड़ियां बीच सड़क पर फंसी रहीं.
नोएडा-गाजियाबाद में भारी तबाही, UP में 12 की मौत
गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी आंधी-तूफान का असर देखने को मिला. कई सोसाइटियों में शीशे टूट गए और गाड़ियों पर होर्डिंग और रॉड गिरने से नुकसान हुआ. ग्रेटर नोएडा की गैलेक्सी वेगा सोसाइटी में पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस बीच गाजियाबाद में तीन, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा में दो-दो लोगों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश में कुल 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
मौसम विभाग का अलर्ट: अभी और आ सकता है तूफान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रह सकता है. यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है.
मानसून की दस्तक से पहले पश्चिमी तट पर भी तबाही
हालांकि, मानसून केरल में अगले चार-पांच दिनों में दस्तक दे सकता है, लेकिन उससे पहले ही महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. पालघर के नाला सोपारा में भारी बारिश से एक मकान का छज्जा गिर गया, हालांकि समय रहते दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में जिस जगह भारत ने रोका पानी, चीन वहां टोकरी भर-भरकर भेज रहा पैसे; आखिर क्या प्लानिंग हो रही?