किडनी के लिए नेचुरल डिटॉक्स टूल का काम करेंगे ये 6 फल, खाते ही सारी गंदगी हो जाएगी बाहर

    प्रकृति ने हमें ऐसे कई फल दिए हैं जो नेचुरल तरीके से किडनी को साफ रखने और उसे मजबूती देने का काम करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 6 सुपरफ्रूट्स के बारे में जो किडनी को अंदर से डिटॉक्स करके, उसे लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखते हैं.

    health 6 delicious fruits clean your kidney
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    हमारी दिनचर्या चाहे कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, एक अंग है जो बिना रुके लगातार हमारे शरीर को साफ और स्वस्थ रखने में जुटा रहता है और वो है किडनी. लेकिन लगातार जंक फूड, प्रदूषित वातावरण और पानी की कमी जैसी आदतें धीरे-धीरे इसकी कार्यक्षमता को कमजोर करने लगती हैं.

    सौभाग्य से, प्रकृति ने हमें ऐसे कई फल दिए हैं जो नेचुरल तरीके से किडनी को साफ रखने और उसे मजबूती देने का काम करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 6 सुपरफ्रूट्स के बारे में जो किडनी को अंदर से डिटॉक्स करके, उसे लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखते हैं.

    तरबूज – पानी से भरपूर प्राकृतिक क्लीनर

    गर्मियों की सबसे बड़ी सौगात तरबूज है, जिसमें करीब 92% पानी होता है. यह यूरिन के ज़रिए शरीर में जमा ज़हरीले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है और किडनी को ताज़गी देता है.

    सेब – फाइबर वाला सफाईकर्मी

    सेब में मौजूद पेक्टिन और फाइबर न सिर्फ पाचन को सुधारते हैं बल्कि शरीर से टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालते हैं. यह किडनी के लिए एक साइलेंट हीरो है जो उसे हेल्दी बनाए रखता है.

    अनार – कोशिकाओं का मरम्मतकार

    एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन्स से भरपूर अनार किडनी की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को रिपेयर करता है और इसे मजबूत बनाता है. रोज़ाना एक अनार आपके गुर्दों को तंदुरुस्त बनाए रखने में मददगार हो सकता है.

    क्रैनबेरी – बैक्टीरिया का दुश्मन

    क्रैनबेरी जूस किडनी और यूरिनरी ट्रैक को बैक्टीरिया से सुरक्षित रखने में असरदार है. यह संक्रमण के खतरे को कम करता है और नेचुरल एंटीबायोटिक की तरह काम करता है.

    स्ट्रॉबेरी – स्टोन से सुरक्षा

    स्ट्रॉबेरी का रस यूरिन के पीएच स्तर को संतुलित करता है और यूरिक एसिड को कंट्रोल करता है, जिससे किडनी स्टोन बनने की संभावना घट जाती है.

    पपीता 

    पपीता में मौजूद एंजाइम्स और एंटीऑक्सिडेंट्स किडनी की सूजन को कम करते हैं. यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो पहले से किडनी की परेशानी से जूझ रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: धूप से हाथों पर हो गई टैनिंग? इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत