“गजवा-ए-हिंद भारत में नहीं, नर्क में होगा”, सीएम योगी ने दी चेतावनी

    CM YOGI VISIT BALRAMPUR: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर ज़िले के घूघुलपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाया.

    hazwa-e-Hind will not happen in India, but in hel CM Yogi warned
    Image Source: ANI

    CM YOGI VISIT BALRAMPUR: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर ज़िले के घूघुलपुर गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाया. अपने भाषण में उन्होंने विशेष तौर पर उन तत्वों को चेताया जो “गजवा-ए-हिंद” जैसे नारों के जरिए देश के अंदरूनी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "भारत में रहते हुए जो लोग गजवा-ए-हिंद की कल्पना करते हैं, वे सीधे नर्क का रास्ता चुन रहे हैं." उन्होंने ऐसे लोगों को भारत की धरती की महान परंपराओं और बलिदानों की याद दिलाते हुए कहा कि इस देश में राष्ट्रविरोध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

    “गजवा-ए-हिंद भारत में नहीं, नर्क में होगा” 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भावुक और आक्रामक अंदाज़ में कहा, “कुछ लोग इस पवित्र भूमि पर रहते हुए भी गजवा-ए-हिंद की बात करते हैं. भारत की धरती पर ऐसी सोच कभी सफल नहीं हो सकती. यह भूमि राम, कृष्ण, बुद्ध और गांधी की भूमि है. यहां केवल राष्ट्रधर्म की मान्यता होगी, न कि कट्टरता की.”

    योगी ने दो टूक चेतावनी दी कि ऐसे उपद्रवियों को जल्द ही उनके कर्मों का अंजाम भुगतना पड़ेगा, और जिनका सपना गजवा-ए-हिंद है, उनके लिए "छांगुर जैसा अंजाम" तय है. सीएम ने यह टिप्पणी हाल ही में कार्रवाई में मारे गए एक वांछित आरोपी के संदर्भ में दी.

    विकास में बाधा डालने वालों के लिए कोई सहानुभूति नहीं: सीएम योगी

    सभा में मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था के साथ-साथ राज्य में तेज़ी से हो रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार लगातार सड़क, शिक्षा, चिकित्सा और रोज़गार पर ध्यान दे रही है, वहीं कुछ अराजक तत्व जानबूझकर त्योहारों और आयोजनों में व्यवधान पैदा कर रहे हैं.

    योगी ने चेतावनी देते हुए कहा, “जो लोग सोचते हैं कि वे विकास में बाधा डालकर अराजकता फैला सकते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि यही विकास की रफ्तार उनके लिए विनाश का कारण बन सकती है.”

    “त्योहारों में अशांति की कीमत चुकानी पड़ेगी”

    मुख्यमंत्री योगी ने हाल के घटनाक्रमों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान समाज में जानबूझकर टकराव और हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन को ऐसी हरकतों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “अगर कोई त्योहारों पर वातावरण खराब करने का दुस्साहस करता है, तो उसे इस कृत्य की इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी कि आने वाली पीढ़ियां भी उसे याद रखेंगी.”

    बरेली लाठीचार्ज पर भी बोले मुख्यमंत्री

    हाल ही में बरेली में "आई लव मोहम्मद" मुद्दे को लेकर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध जताने वालों पर लाठीचार्ज हुआ था, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना की थी. इस पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की है, न कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर.

    उन्होंने साफ किया कि जो कानून को हाथ में लेगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह किसी भी समुदाय या संगठन से जुड़ा हो.

    यह भी पढ़ें- 'मोदी महान व्यक्ति हैं, वे बहुत अच्छे काम कर रहे...' भारतीय पीएम के फैन हुए पुतिन, जमकर की तारीफ