हरियाणा के सरकारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है. राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ऐलान किया कि प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) से लेकर टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), उप जिला शिक्षा अधिकारी (डिप्टी डीईओ) और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) तक की पदोन्नति प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.
नौकरी की जगह और ट्रांसफर की योजना
मंत्री महिपाल ढांडा ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए कि मई के पहले सप्ताह में सभी श्रेणियों के शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाए. साथ ही, नए नियुक्त शिक्षकों को उनके स्कूल आवंटित किए जाएं. उनका लक्ष्य है कि जुलाई तक सभी शिक्षक नए स्कूलों में जॉइन कर लें, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए.
स्कूलों में सुधार और नई योजनाएं
मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बजट भाषण के आधार पर हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक मॉडल संस्कृति स्कूल खोला जाएगा. इसके साथ ही, 193 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों और 250 पीएम श्री स्कूलों में ई-पुस्तकालय भी स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1497 सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
शिक्षा में सुधार की दिशा में कदम
बैठक में प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल, एलीमेंट्री एजुकेशन डायरेक्टर विवेक अग्रवाल और सेकेंडरी एजुकेशन डायरेक्टर जितेंद्र दहिया ने कई अहम सुझाव दिए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में और सुधार लाना जरूरी है. इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. उनका मानना है कि इन कदमों से छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी.