हरियाणा एक बार फिर महंगे वीआईपी नंबर्स की नीलामी को लेकर सुर्खियों में है. सोनीपत में आयोजित ऑनलाइन ऑक्शन में इस बार जिस नंबर ने सभी का ध्यान खींचा, वह है कुंडली कस्बे का ‘HR88B8888’. मंगलवार को हुई नीलामी में इस नंबर ने ऐसा इतिहास रच दिया, जिसकी शायद किसी को उम्मीद भी नहीं थी. लाखों की बोली को पीछे छोड़ते हुए यह नंबर सीधा 1 करोड़ 17 लाख रुपये तक पहुंच गया, जो भारत में किसी भी वीआईपी नंबर पर लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली मानी जा रही है.
अधिकारियों के अनुसार, नीलामी प्रक्रिया मंगलवार शाम पांच बजे समाप्त हुई. आखिरी पलों तक इस नंबर पर जमकर प्रतिस्पर्धा रही और बोली बढ़ते-बढ़ते 1.17 करोड़ रुपये पर जाकर थम गई. हालांकि नीलामी के नियमों के मुताबिक अभी यह नंबर किसी को आवंटित नहीं हुआ है. जिस व्यक्ति ने अंतिम बोली लगाई है, उसे पांच दिनों के अंदर पूरी राशि जमा करनी होगी. तभी ‘HR88B8888’ आधिकारिक रूप से ब्लॉक किया जाएगा.
कुंडली का वीआईपी नंबर बना पूरे देश में चर्चा का विषय
यह फैंसी नंबर सोनीपत के कुंडली क्षेत्र से संबंधित है और यह भी तय है कि नंबर ब्लॉक होते ही वाहन का रजिस्ट्रेशन भी यहीं होगा. चार बार ‘8’ आने के कारण यह नंबर बेहद शुभ माना जाता है. भारत में ऐसी सीरीज — खासकर ‘8888’ — के लिए हमेशा असाधारण मांग रहती है. अंकशास्त्र और व्यक्तिगत शौक, दोनों ही मिलकर इस तरह के नंबरों की कीमत को आसमान तक पहुंचा देते हैं.
बोली लगाने वाला कौन? पहचान अब भी गुप्त
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि बोली लगाने वाले की पहचान अभी गुप्त रखी गई है. नियमों के अनुसार पूरी भुगतान प्रक्रिया होने तक नीलामी से जुड़े नामों का खुलासा नहीं किया जाता. अगर अंतिम बोली लगाने वाला व्यक्ति राशि नहीं जमा करता है, तो यही नंबर दोबारा ऑक्शन में डाला जाएगा.
देश में इतनी बड़ी बोली पहले कभी नहीं लगी
वाहन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि भारत में आज तक किसी एक अकेले वीआईपी नंबर के लिए इतनी ऊंची रकम नहीं दी गई. हरियाणा पहले भी महंगे फैंसी नंबरों के लिए चर्चा में रहा है, लेकिन सोनीपत के इस नंबर ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे यह साफ है कि फैंसी नंबरों का बाजार अब सिर्फ शौक नहीं, बल्कि एक तरह का स्टेटस सिंबल बन चुका है.
बढ़ती दीवानगी और शुभ माने जाने वाले नंबरों का ट्रेंड
अंकशास्त्र में रुचि रखने वालों और लग्जरी कार मालिकों के लिए मनपसंद नंबर का महत्व लगातार बढ़ रहा है. ‘0001’, ‘9999’, ‘7777’ और ‘8888’ जैसी सीरीज हमेशा प्रीमियम कैटेगरी में आती हैं और इनके लिए बोली लगाने वाले किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटते. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में नंबर्स की यह दीवानगी और भी तेजी से बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का कुरुक्षेत्र दौरा; पाञ्चजन्य शंख स्मारक का किया शुभारंभ, शहीदी दिवस कार्यक्रम में भी की शिरकत