हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार, 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सत्र से पहले ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है.
वहीं सत्र से पहले मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. सीएम ने कहा कि विपक्ष हताशा और निराशा में है, इसलिए इस तरह के कदम उठा रहा है. सरकार का दावा है कि उसके पास पूर्ण बहुमत है और विपक्ष का हर आरोप सदन के पटल पर जवाब के साथ रखा जाएगा.