हरियाणा के 9 हजार परिवारों को बड़ी सौगात, कल 15 जिलों में मिलेंगे प्लॉट, ढाई लाख की सब्सिडी भी देगी सरकार

    हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस दीवाली पर हज़ारों जरूरतमंद परिवारों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मंगलवार को राज्य के 15 जिलों में 9000 से अधिक गरीब परिवारों की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी.

    Haryana 9,000 families in 15 districts to receive plots along with ₹2.5 lakh subsidy
    Image Source: ANI

    चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस दीवाली पर हज़ारों जरूरतमंद परिवारों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. मंगलवार को राज्य के 15 जिलों में 9000 से अधिक गरीब परिवारों की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी, जब उन्हें अपने सपनों के घर के लिए प्लॉट दिए जाएंगे.

    15 जिलों में होगा प्लॉट का ड्रॉ

    मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2 के तहत मंगलवार को भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, झज्जर, कैथल, करनाल, यमुनानगर, सोनीपत, सिरसा, रोहतक, पानीपत, नूंह, नारनौल और कुरुक्षेत्र जिलों में पात्र परिवारों के लिए प्लॉटों का ड्रॉ निकाला जाएगा. इस दौरान 143 ग्राम पंचायतों में 100-100 गज के प्लॉट बांटे जाएंगे. वहीं, महाग्राम सतनाली और मलाब के लाभार्थियों को 50-50 गज के प्लॉट मिलेंगे. ड्रॉ की प्रक्रिया जिला उपायुक्त और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की निगरानी में तय स्थानों पर संपन्न कराई जाएगी.

    पहले भी बांटे गए हैं हजारों प्लॉट

    इस योजना के पहले चरण में पंचकूला जिले के 58 गांवों के 3884 लाभार्थियों को प्लॉट दिए जा चुके हैं. वहीं, शहरी योजना के अंतर्गत जगाधरी सेक्टर-23 में 1144 लोगों को अंतरिम मालिकाना प्रमाण पत्र दिए गए थे. मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अब तक 14 शहरों में 15,256 परिवारों को 30 वर्ग गज के प्लॉट दिए जा चुके हैं, जिसकी कीमत मात्र एक लाख रुपये है.

    मकान बनाने के लिए मिलेगी सब्सिडी 

    प्लॉट देने के साथ-साथ सरकार मकान निर्माण में भी मदद कर रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत लाभार्थियों को ढाई लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. वहीं ग्रामीण योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1.38 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये और मनरेगा के तहत 90 दिन की अकुशल मजदूरी का भी प्रावधान किया गया है.

    अब तक कितने घर बन चुके हैं?

    प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत हरियाणा में अब तक 69,150 मकानों का निर्माण हो चुका है और इस पर 579 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है. वहीं, शहरी योजना के तहत 77,900 मकानों का निर्माण कराकर 1650 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है.

    शहरों में भी मिलेंगे सस्ते प्लॉट

    राज्य के 16 शहरों में जल्द ही 15,251 गरीब परिवारों को रियायती दरों पर प्लॉट दिए जाएंगे. यह योजना चरखी दादरी, हिसार, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, जुलाना, जींद, बहादुरगढ़, पलवल, महेंद्रगढ़, रोहतक और सफीदों में लागू की जाएगी. अब तक शहरी योजना के तहत 52,288 लोगों का पंजीकरण हो चुका है और 62 गांवों में 100 गज तथा हर महाग्राम में 50 गज के कुल 4533 प्लॉट दिए जा चुके हैं.

    ये भी पढ़ें: हरियाणा में बढ़ी बुढ़ापा पेंशन, अब हर महीने मिलेंगे 3500 रुपए, कैबिनेट ने दी फैसले को मंजूरी