एक दीवाने की दीवानियत के बाद ‘फोर्स 3’ में नजर आएंगे हर्षवर्धन राणे

    बॉलीवुड में हर्षवर्धन राणे उन एक्टर्स में गिने जाते हैं, जो अपनी मेहनत और सादगी से धीरे-धीरे लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भले ही बड़े बैनर की फिल्मों से टक्कर ले रही थी, लेकिन हर्षवर्धन ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया.

    Harsh Vardhan Rane Sign Film Force 3 With John Abraham know how much fees he will take
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड में हर्षवर्धन राणे उन एक्टर्स में गिने जाते हैं, जो अपनी मेहनत और सादगी से धीरे-धीरे लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भले ही बड़े बैनर की फिल्मों से टक्कर ले रही थी, लेकिन हर्षवर्धन ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया. अब एक्टर ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म साइन कर ली है. ‘फोर्स 3’. और दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए उन्हें तगड़ी फीस मिली है, जिसने इंडस्ट्री में सबका ध्यान खींच लिया है.

    जॉन अब्राहम स्टारर ‘फोर्स’ सीरीज़ अपने दमदार एक्शन और इमोशनल स्टोरीलाइन के लिए जानी जाती है. पहला पार्ट 2011 में रिलीज हुआ था, जिसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था. फिल्म ने जॉन को एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया. इसके बाद 2016 में ‘फोर्स 2’ आई, जिसे अभिनय देव ने निर्देशित किया था. अब इसका तीसरा अध्याय तैयार हो रहा है. ‘फोर्स 3’, जिसे निर्देशक भाव धुलिया संभाल रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च 2026 से शुरू होने वाली है और मेकर्स इसे साल के अंत तक रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. इस बार कहानी में जॉन अब्राहम के साथ हर्षवर्धन राणे की एंट्री फिल्म में नई जान डालने वाली है.

    हर्षवर्धन राणे की फीस ने सबको चौंकाया

    हाल ही में हर्षवर्धन राणे ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने जॉन अब्राहम और ‘फोर्स 3’ के नाम का जिक्र करते हुए लिखा था “सपने सच होते हैं, और अब मैं उस सफर का हिस्सा हूं जिसने लाखों दिलों को जोड़ा.”रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए हर्षवर्धन राणे को 15 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है. यह रकम उनकी पिछली फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से लगभग पांच गुना ज्यादा है, जिसके लिए उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपये मिले थे. फिल्म के प्रोड्यूसर्स का मानना है कि हर्षवर्धन अब ऐसे कलाकार बन चुके हैं जिन पर पैसा लगाना सुरक्षित सौदा है. क्योंकि वे हर बार अपनी परफॉर्मेंस से उम्मीदों से बढ़कर साबित होते हैं.

    जॉन अब्राहम और हर्षवर्धन का जुड़ाव

    हर्षवर्धन और जॉन अब्राहम की दोस्ती किसी फिल्म सेट पर नहीं, बल्कि सालों पहले मुंबई में हुई एक मुलाकात से शुरू हुई थी. हर्षवर्धन ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे, तो सबसे पहले उन्हें जॉन अब्राहम ने गाइड किया था. अब किस्मत ने उन्हें जॉन की फ्रेंचाइजी फिल्म का हिस्सा बना दिया है और वह भी एक बेहद अहम किरदार में.

    जॉन अब्राहम फिलहाल व्यस्त, लेकिन फोर्स 3 की तैयारी जारी

    इस वक्त जॉन अब्राहम रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है. जैसे ही यह प्रोजेक्ट खत्म होगा, वह ‘फोर्स 3’ के लिए पूरी तरह फोकस करेंगे. सूत्रों की मानें तो फिल्म में इस बार एक्शन को और भी रियल और हाई-ऑक्टेन बनाने की तैयारी है.

    फोर्स 3 से उम्मीदें और उत्साह

    ‘फोर्स 3’ सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर नहीं, बल्कि जॉन और हर्षवर्धन की जोड़ी के जरिए इंडियन एक्शन सिनेमा को एक नया आयाम देने की कोशिश होगी. जॉन अब्राहम जहां अपनी तीव्रता और ताकत के लिए जाने जाते हैं, वहीं हर्षवर्धन की भावनात्मक गहराई और रियलिस्टिक एक्टिंग फिल्म को और प्रभावशाली बना सकती है.2026 में जब यह फिल्म पर्दे पर आएगी, तो दर्शकों को न सिर्फ धमाकेदार एक्शन देखने मिलेगा, बल्कि दो पीढ़ियों के एक्शन हीरोज़ की कैमिस्ट्री भी देखने लायक होगी.

    यह भी पढ़ें: जिसके लिए फूट-फूटकर रोया था Bigg Boss हाउस! उसी कंटेस्टेंट की हो गई घर वापसी