रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते एक बड़े ट्विस्ट के साथ दर्शकों को चौंकाने वाला है. शो में एक बार फिर वही चेहरा लौट आया है, जिसने अपनी कॉमेडी और खुशमिज़ाज स्वभाव से दर्शकों का दिल जीत लिया था. जी हां, कॉमेडियन प्रणित मोरे अब एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनकी वापसी ‘वीकेंड का वार’ से पहले ही हो गई, जिससे घर में उत्साह और ड्रामा दोनों और बढ़ गए हैं.
पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ से प्रणित मोरे को बाहर जाना पड़ा था. शो के होस्ट सलमान खान ने संडे के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में बताया था कि प्रणित की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें इलाज के लिए घर छोड़ना पड़ेगा. सलमान ने उस वक्त यह साफ नहीं किया था कि प्रणित की वापसी होगी या नहीं, लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है प्रणित फिर से बिग बॉस हाउस का हिस्सा बन चुके हैं.
प्रणित की एंट्री से छाया खुशियों का माहौल
‘बिग बॉस’ के फैन पेज बीबीतक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रणित मोरे की एंट्री ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है. जैसे ही वे अंदर आए, सभी घरवाले उन्हें देखकर झूम उठे. प्रणित ने आते ही अपने अंदाज में माहौल को हल्का कर दिया और अपने प्रसिद्ध ‘द प्रणित मोरे शो’ के कुछ हिस्से पेश किए, जिससे घरवाले ठहाकों में डूब गए.
🚨 BREAKING! Pranit More entered the house, contestants were very happy seeing him back, and he hosted a THE PRANIT MORE show.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 5, 2025
Pranit is BACK and his show is BACK!
वो लौट आया जिसने घर में हंसी लौटाई
सोशल मीडिया पर प्रणित की वापसी को लेकर फैंस बेहद खुश हैं. ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर #WelcomeBackPranit ट्रेंड कर रहा है. दर्शक कह रहे हैं कि “प्रणित वो इंसान है जिसने बिग बॉस हाउस में हंसी वापस लाई थी.” उनके जाने के बाद शो का माहौल गंभीर हो गया था, लेकिन अब उनके आने से फैंस को उम्मीद है कि घर में दोबारा मनोरंजन और मस्ती लौट आएगी.
घरवालों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
प्रणित की वापसी पर कुछ कंटेस्टेंट्स जैसे गौरव खन्ना, मृदुल और मालती चाहर बेहद खुश नजर आए, क्योंकि ये तीनों उनके सबसे करीब माने जाते थे. वहीं, घर की कुछ सदस्याएं जैसे फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल इस खबर से थोड़ी असहज दिखीं. चर्चा है कि प्रणित की वापसी से घर के रिश्तों में नए समीकरण बन सकते हैं, और पुराने विवाद फिर से उभर सकते हैं.
प्रणित के लिए अब गेम और मुश्किल
70 दिन के अंदर प्रणित ने अपनी हाज़िरजवाबी और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था, लेकिन अब शो के बीच में लौटना उनके लिए आसान नहीं होगा. घर की स्थिति पहले जैसी नहीं रही है — नए ग्रुप बन चुके हैं, रणनीतियां बदल गई हैं और प्रतियोगिता और भी तेज हो गई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रणित अपने पुराने जोश के साथ खेल में वापसी कर पाते हैं या नहीं.
फैंस की उम्मीदें और आने वाला ड्रामा
‘बिग बॉस 19’ का यह मोड़ निश्चित रूप से दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ा देगा. प्रणित मोरे की एंट्री से अब शो में कॉमेडी, इमोशन और टकराव — तीनों का नया संगम देखने को मिल सकता है. आने वाले एपिसोड्स में उनकी रणनीति, रिश्ते और परफॉर्मेंस तय करेंगे कि क्या वे इस बार फिनाले तक का सफर तय कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: नया ‘वेलकम’ कपल आ गया! अक्षय और दिशा की जबरदस्त केमिस्ट्री ने इंटरनेट पे मचाया धमाल