Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के हरियाना गांव से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. गांव में झाड़-फूंक और तंत्र विद्या का काम करने वाले 60 वर्षीय तांत्रिक गुलाब सिंह सैनी की शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात घर में घुसकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पहले कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर चाकुओं से तांत्रिक के सीने, पैरों, प्राइवेट पार्ट और शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह गोद डाला.
पत्नी ने शोर सुनकर देखा खौफनाक मंजर
घटना के वक्त गुलाब सिंह की पत्नी घर में ही मौजूद थी. चीख-पुकार सुनकर वह दौड़कर कमरे में पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे. खून से लथपथ शव को देखकर वह दहशत में आ गईं और पड़ोसियों को बुलाया गया. तुरंत ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम को सूचना दी गई.
पहले भी मिल चुकी थी धमकी
मृतक के भतीजे रामफल ने बताया कि पहले भी एक लड़की की मौत के बाद आरोपी तांत्रिक को मारने आए थे, लेकिन तब परिवार के लोगों ने बचा लिया था. उन्होंने तब धमकी दी थी—“कब तक बचाओगे, एक दिन मार देंगे.” आखिरकार उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया.
गुलाब सिंह की बेटी पूजा ने बताया कि, मैं और मेरी तीन बहनें अपनी-अपनी ससुराल में थी वहीं रविवार की सुबह मां ने फोन करके पिता की हत्या के बारे में जानकारी दी. पूजा का कहना है कि पड़ोस के गाँव के रहने वाले संजीव की बहन बीमार थी. जिस पर उसकी फैमिली के लोग झाड़ फूंक के लिए उसे उसके पिता के पास लाए थे. मेरे पिता के जितना बस में था उतना उन्होंने झाड़ फूंक की, लेकिन वो उस युवती को बचा नहीं सके, इस पर युवती के परिवार ने समझा कि मेरे पिता ने तंत्र मंत्र कर जानबूझकर युवती को मार दिया है.
पुलिस जांच में तंत्र विद्या का एंगल
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश सिंह ने बताया कि गुलाब सिंह की पत्नी की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. हत्या के पीछे तंत्र मंत्र से जुड़ी पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. पुलिस दबिश दे रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: राजा के बाद कौन था अगला निशाना? सोनम की प्लानिंग में छिपी थी एक और खौफनाक साजिश, बॉयफ्रेंड राज का भी खुला नया चिट्ठा