एक दुल्हन के 13 पति... सुहागरात के बाद खुला राज; मामला जानकर हैरान रह गई पुलिस

    उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को शादी का झांसा देकर लूट लिया करता था.

    hardoi police arrested 3 women
    AI Image | Photo: Freepik

    उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को शादी का झांसा देकर लूट लिया करता था. इस गैंग में महिलाएं और पुरुष सभी शामिल थे. पुलिस ने इस गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक वही दुल्हन है जो शादी के बाद ससुराल वालों को लूटकर फरार हो जाती थी. इनके पास से नकदी और जेवर भी बरामद हुए हैं, जबकि गिरोह का एक मुख्य सदस्य अब भी फरार है.

    अकेले और उम्रदराज मर्दों को बनाते थे निशाना

    पुलिस की जांच में पता चला कि इस गैंग का काम करने का तरीका बेहद चालाक था. ये लोग ऐसे अकेले और उम्रदराज मर्दों को निशाना बनाते थे जो शादी करना चाहते थे. फिर एक महिला को लड़की की मां और दूसरी को मौसी बनाकर रिश्ता तय करवाते थे. शादी मंदिर या रजिस्ट्रार ऑफिस में करवाई जाती थी. शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंचती, तो परिवार वालों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर देती और घर में रखा सारा कैश और जेवर लेकर भाग जाती.

    13 से ज्यादा बार लोगों को फंसाया

    ये मामला तब सामने आया जब हरदोई के नवाबगंज इलाके के रहने वाले नीरज गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि चिरागपुर बेहटी गांव के रहने वाले प्रमोद नाम के व्यक्ति ने अपनी पोती की शादी उनसे करवाई थी. रजिस्ट्रार ऑफिस में कागज बनवाकर जैसे ही शादी हुई और दुल्हन ने गहने पहने, वो मौका पाकर भाग निकली.

    शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया – पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता. मुख्य आरोपी प्रमोद अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़ी और भी वारदातें सामने आ सकती हैं, क्योंकि इस गैंग ने हरदोई समेत कई जिलों में अब तक 13 से ज्यादा बार लोगों को ऐसे ही लूटा है.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानियों के हाथ-पैर बांधे, फिर मार दी गोली... बलूचिस्तान के बाद अब ईरान में भी बलूचों ने मचाया आतंक