Happy New Year 2026: दुनियाभर में कब मनाया जाता है नए साल का जश्न?

    जैसे ही भारत में लोग 31 दिसंबर की रात को घड़ी की सुइयों पर नजर टिकाए रहते हैं, वहीं दुनिया के कई कोने नए साल की खुशियों में डूबे होते हैं. कहीं आतिशबाजी की चमक दमक रही होती है, तो कहीं शैंपेन की बोतलें फूट रही होती हैं.

    Happy New Year on which timings other countries celebrates festival
    Image Source: Social Media

    जैसे ही भारत में लोग 31 दिसंबर की रात को घड़ी की सुइयों पर नजर टिकाए रहते हैं, वहीं दुनिया के कई कोने नए साल की खुशियों में डूबे होते हैं. कहीं आतिशबाजी की चमक दमक रही होती है, तो कहीं शैंपेन की बोतलें फूट रही होती हैं. धरती पर समय एकसमान नहीं बदलता, बल्कि हर देश अपने समय क्षेत्र के अनुसार नए साल का स्वागत करता है. आइए जानते हैं, कौन सा देश सबसे पहले 2026 में प्रवेश करता है और कौन सबसे आखिर में.


    हर देश में नए साल का आगमन एक साथ नहीं होता. इसका कारण है पृथ्वी के विभिन्न टाइम जोन. पृथ्वी को 24 समय क्षेत्रों में बांटा गया है और अंतरराष्ट्रीय डेट लाइन के पास स्थित देश सबसे पहले नए साल में प्रवेश करते हैं. जबकि कुछ देशों में जश्न शुरू हो चुका होता है, कई देशों में अभी भी 31 दिसंबर की सुबह होती है.

    सबसे पहले नए साल का स्वागत कौन करता है?

    बहुत से लोग सोचते हैं कि ऑस्ट्रेलिया सबसे पहले नए साल में प्रवेश करता है, लेकिन सच्चाई इससे अलग है. किरिबाती का किरीटीमाटी द्वीप या क्रिसमस द्वीप, दुनिया में सबसे पहले नए साल 2026 का जश्न मनाता है. इसी समय टोंगा, समोआ और न्यूजीलैंड भी नए साल में कदम रखते हैं.

    एशिया और ऑस्ट्रेलिया में नए साल की शुरुआत

    न्यूजीलैंड के बाद फिजी और रूस के पूर्वी हिस्सों में नए साल का स्वागत होता है. ऑस्ट्रेलिया के बड़े शहरों सिडनी और मेलबोर्न में दोपहर में जश्न शुरू होता है. जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में भी इसी क्रम में नया साल मनाया जाता है. चीन, सिंगापुर, फिलीपींस और थाईलैंड जैसे देशों में शाम के समय घड़ी 12 बजते ही फेस्टिवल का माहौल बन जाता है.

    भारत और पड़ोसी देशों की टाइमिंग

    भारतीय समयानुसार नया साल 2026 31 दिसंबर की रात 12 बजे आता है, यानी GMT के अनुसार शाम 6:30 बजे. श्रीलंका में भी यही समय होता है, नेपाल में शाम 6:15 बजे और बांग्लादेश में 6 बजे. पाकिस्तान में नया साल रात 7 बजे आता है. इस समय पूरे उपमहाद्वीप में जश्न का माहौल बन जाता है.

    यूरोप में आधी रात का इंतजार

    जैसे-जैसे समय पश्चिम की ओर बढ़ता है, यूरोप के देश नए साल की तैयारियों में जुट जाते हैं. ग्रीस, रोमानिया और दक्षिण अफ्रीका में रात 10 बजे, जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन में रात 11 बजे, और यूके, आयरलैंड व पुर्तगाल में आधी रात को नया साल आता है. लंदन के बिग बेन के 12 बजे की घड़ी बजते ही पूरी दुनिया की नजरें यूरोप पर टिक जाती हैं.

    अमेरिका में नया साल कैसे आता है?

    अमेरिका में अलग-अलग टाइम जोन होने के कारण नए साल का स्वागत चरणों में होता है. न्यूयॉर्क, वाशिंगटन और क्यूबा में सुबह 5 बजे (भारतीय समयानुसार) नया साल आता है. इसके बाद शिकागो, डेनवर और लॉस एंजेलिस में क्रमशः जश्न होता है. हवाई और ताहिती में सुबह 10 बजे नए साल की शुरुआत होती है.

    सबसे आखिर में नया साल कहां आता है?

    दुनिया में सबसे आखिर में नया साल अमेरिका के दो निर्जन द्वीपों – बेकर और हाउलैंड द्वीप में आता है. GMT के अनुसार यहां 1 जनवरी दोपहर 12 बजे नया साल शुरू होता है. आबादी लगभग नहीं के बराबर होने के कारण जश्न प्रतीकात्मक ही रहता है, लेकिन तकनीकी रूप से यह पृथ्वी के आखिरी इलाके हैं जहां नया साल 2026 पहुंचता है.

    यह भी पढ़ें: खत्म होगी Gig वर्कर्स की हड़ताल? कंपनी ने इंसेंटिव्स बढ़ाने का लिया फैसला