तेल अवीव: इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दक्षिणी गाजा में राफा क्षेत्र में फंसे हमास के आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने गुरुवार को घोषणा की कि सुरंगों में छिपे कम से कम 40 हमास लड़ाकों को मार गिराया गया. यह इलाका फिलहाल इजरायली नियंत्रण में है.
राफा इलाके की भूमिगत सुरंगों में फंसे आतंकवादियों की संख्या के बारे में इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों का अनुमान है कि यह करीब 200 लड़ाकों तक हो सकती है, जो महीनों से भूमिगत रह रहे थे. इनमें से कई लड़ाके या तो बाहर आकर इजरायली सेना के साथ लड़ाई में मारे गए हैं या उन्होंने आत्मसमर्पण किया है.
डील और मध्यस्थता प्रयास असफल
अमेरिकी और अन्य मध्यस्थ यह कोशिश कर रहे थे कि सुरंगों में फंसे हमास लड़ाके सुरक्षित बाहर निकलें और हथियार छोड़ दें, जिससे इलाके में लड़ाई कम हो सके. इस प्रयास में मिस्र भी मध्यस्थ के रूप में शामिल था, लेकिन बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सकी.
अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि यह डील गाजा में हमास के निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया को परखने के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षण साबित हो सकती थी. हालांकि, इजरायली सेना ने अपनी रणनीति जारी रखी और सुरंगों में घुसकर कार्रवाई की.
हमास के कमांडरों की मौत
इजरायली सेना के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में कम से कम तीन स्थानीय कमांडर शामिल थे. इसके अलावा हमास से निर्वासित नेता गाजी हमाद के बेटे की भी मौत हुई है. हमास के सूत्रों ने कम से कम एक कमांडर मोहम्मद अल-बवाब के मारे जाने की पुष्टि की, लेकिन समूह ने आधिकारिक तौर पर इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की.
गाजा में हमास के एक प्रवक्ता ने भी 40 लड़ाकों की मौत के इजरायली दावे पर टिप्पणी करने से इनकार किया. हमास द्वारा इस क्षेत्र में छिपे लड़ाकों की संख्या और उनकी स्थिति को लेकर हमेशा अनिश्चितता रही है.
सुरंगों में इजरायली रणनीति
इजरायली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, IDF ने हमास की भूमिगत सुरंगों में सीमेंट और बारूद भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसका उद्देश्य है कि फंसे हुए लड़ाकों का बचाव या पुनः वापसी असंभव हो जाए.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम हमास के स्थानीय कमांड और आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करने की रणनीति का हिस्सा है. IDF ने पहले भी संकेत दिए थे कि दक्षिणी गाजा में सुरंगों के भीतर छिपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के बजाय अंदर ही नष्ट करना उनकी प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें- R-37 मिसाइल, SU-30 फाइटर जेट, S-400 एयर डिफेंस सिस्टम... मोदी-पुतिन के बीच होगी बड़ी डिफेंस डील