जेरूसलम/गाजा: गाजा पट्टी में इज़रायली रक्षा बलों (IDF) और हमास के बीच जारी संघर्ष ने एक बार फिर नई गंभीरता पकड़ ली है. हाल के दिनों में हमास के लड़ाकों ने इज़रायली सेना की तैनाती वाले कुछ प्रमुख क्षेत्रों में घात लगाकर हमले किए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि संगठन अब भी कई इलाकों में प्रभावी रूप से सक्रिय है, भले ही उन क्षेत्रों को पहले "क्लियर" घोषित किया जा चुका हो.
बेत हनून में हमला: सुरंगों से निकले हमास लड़ाके
उत्तरी गाजा के बेत हनून कस्बे में हाल ही में हुए एक हमले में इज़रायली सेना के कम से कम पांच सैनिक मारे गए और 14 अन्य घायल हुए. इज़रायली सेना ने पुष्टि की है कि हमास के लड़ाकों ने इस हमले में सुरंगों का इस्तेमाल किया, जिनकी मौजूदगी अब भी गाजा के कई हिस्सों में बनी हुई है.
IDF प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने कहा कि, "बेत हनून को चारों ओर से घेर लिया गया है और हमारी कोशिश है कि जमीन के ऊपर और नीचे दोनों ओर से इन गतिविधियों पर नियंत्रण पाया जाए."
यह इलाका, जो इज़राइल की सीमा से सिर्फ एक मील दूर है, लंबे समय से एक रणनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र रहा है.
पुनः कब्जे की कोशिशें और चुनौतीपूर्ण हालात
IDF पहले सितंबर और दिसंबर 2024 में बेत हनून को खाली करा चुकी है, लेकिन हालिया हमले यह संकेत देते हैं कि हमास इन इलाकों में फिर से खुद को संगठित कर रहा है. जवाबी कार्रवाई में, सेना ने गिवाती ब्रिगेड और 99वीं डिवीजन की अतिरिक्त टुकड़ियों को क्षेत्र में भेजा है.
सूत्रों के अनुसार, हमास के लड़ाकों ने विस्फोटकों और घातक फायरिंग के जरिए हमला किया, जिससे संकेत मिलता है कि यह हमला पूर्व नियोजित था. संघर्ष के दौरान सेना को अपने घायल सैनिकों को निकालने में काफी समय लगा, और पूरे इलाके में हालात काफी तनावपूर्ण बने रहे.
खान यूनिस: अपेक्षाकृत शांत क्षेत्र में फिर से तनाव
इसी तरह की घटनाएं गाजा के दक्षिणी हिस्से खान यूनिस में भी देखी गईं, जिसे अप्रैल 2024 में IDF ने "क्लियर" करार दिया था. लेकिन हाल की रिपोर्टों से पता चलता है कि हमास ने इस क्षेत्र में फिर से संगठित होकर अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं.
हालिया हमले में इज़रायली सैनिकों पर गोलियां चलाई गईं और एक अपहरण की कोशिश भी सामने आई, जिसे विफल कर दिया गया.
इस घटना के बाद, इज़रायली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें कई हमास लड़ाके मारे गए.
हमास की रणनीति: घात लगाकर हमले
गाजा के कई हिस्सों में हमास अब भी सुरंगों के ज़रिए संचालन कर रहा है. हाल ही में सामने आए घटनाक्रम यह दर्शाते हैं कि संगठन अब भी गाज़ा के 35% हिस्से में सक्रिय है. इन सुरंगों और मलबों के बीच छिपे लड़ाके घात लगाकर हमले करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
जेरूसलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह परिस्थिति इज़रायल के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है, क्योंकि सुरंगों का नेटवर्क जमीनी सैन्य नियंत्रण को जटिल बना देता है.
ये भी पढ़ें- 17 जगहों पर एक साथ हमले, निशाने पर पाकिस्तानी सेना... बलूचों ने किया ऐलान-ए-जंग, क्या है ऑपरेशन बाम?