अगर आप इस साल हज की पवित्र यात्रा पर जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. सऊदी अरब ने हज 2025 के लिए सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बेहद सख्त नियम लागू कर दिए हैं. अब बिना अनुमति या हज परमिट के मक्का या उसके आसपास के पवित्र स्थलों में प्रवेश करना न सिर्फ अवैध होगा, बल्कि इसके लिए आपको लाखों रुपये का जुर्माना, वाहन की जब्ती और लंबा विदेश यात्रा प्रतिबंध भी झेलना पड़ सकता है.
यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि मक्का में भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सके और अवैध रूप से वहां पहुंचने वाले लोगों के चलते होने वाली अव्यवस्था और सुरक्षा जोखिम को रोका जा सके. सऊदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी हज के लिए अधिकृत वीजा नहीं रखता, वह मक्का की सीमाओं के भीतर प्रवेश नहीं कर सकेगा.
पाकिस्तान को लेकर सख्त हुआ सऊदी
इस बार पाकिस्तान समेत कुछ देशों से आने वाले ऐसे लोगों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है, जो मक्का और मदीना जाकर भीख मांगने को पेशा बना चुके हैं. सरकार ने इन्हें रोकने के लिए चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों को मदद देने वालों को भी भारी आर्थिक सज़ा भुगतनी पड़ेगी.
इन नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना
बिना परमिट हज करने पर 20,000 सऊदी रियाल (लगभग ₹4.5 लाख) का जुर्माना लगेगा.
अन्य को हज में अवैध रूप से मदद करने पर 1 लाख रियाल (लगभग ₹22.7 लाख) तक जुर्माना लगेगा.
होटल, गाड़ी या मकान उपलब्ध कराने वाले भी इसी सजा के दायरे में आएंगे.
10 साल तक सऊदी में प्रवेश प्रतिबंध और कोर्ट के आदेश पर वाहन जब्ती का प्रावधान भी लागू.
कब है हज 2025?
हज 2025 की तारीखें 4 जून से 9 जून के बीच संभावित हैं (जो चांद की दृष्टि पर निर्भर करेंगी). भारत से हज यात्रियों का पहला जत्था 29 अप्रैल को लखनऊ और हैदराबाद से रवाना हो चुका है.
ये भी पढ़ें: सिंधु जल संधि के लिए दर-दर भटकेगा पाकिस्तान, इन तीन जगहों पर झोली फैलाकर मांगेगा भीख