कैलिफोर्निया के सांता रोजा शहर में 8 अगस्त को एक ऐसी अनोखी प्रतियोगिता हुई, जिसने न सिर्फ पालतू जानवरों के चाहने वालों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं. यहां आयोजित ‘वर्ल्ड्स अग्लीएस्ट डॉग 2025’ (दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता) प्रतियोगिता में अलग-अलग नस्लों के सैकड़ों कुत्तों ने हिस्सा लिया. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में रहा दो साल का इंग्लिश-फ्रेंच बुलडॉग मिक्स ब्रीड का कुत्ता, पेटुनिया. अपने बिना बाल वाले अजीबो-गरीब लुक और चेहरे की गहरी झुर्रियों के चलते इसने यह खिताब जीत लिया.
अजब-गजब लुक से जीता दिल
ओरेगन में अपनी मालकिन शैनन निमन के साथ रहने वाले पेटुनिया की खूबी ही उसकी अनोखी शक्ल है. प्रतियोगिता के जज भी उसकी शक्ल देखकर हैरान रह गए. एक जज ने तो मजाकिया अंदाज में कहा कि पेटुनिया “योडा, हिप्पो और चमगादड़” का मिश्रण लगता है. शायद यही अलग पहचान इस जीत की सबसे बड़ी वजह बनी.
इनाम में मिला लाखों का कैश और शोहरत
पेटुनिया को खिताब के साथ 5,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 4 लाख 38 हजार रुपये) का नकद इनाम मिला. इतना ही नहीं, उसका चेहरा MUG रूट बीयर के लिमिटेड-एडिशन बॉक्स पर भी छपेगा. पेटुनिया की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, उसे लास वेगास के एक ब्रीडर से बचाया गया था. आज भी उसके सिर पर सिर्फ एक बाल बचा है, लेकिन उसकी मालकिन कहती हैं, “यही तो उसकी असली खूबसूरती है.”
50 साल पुरानी परंपरा
‘दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ता’ प्रतियोगिता 1970 के दशक से कैलिफोर्निया के सोनोमा-मरीन फेयर में होती आ रही है. शुरुआत में इसका मकसद ओल्ड एडोब एसोसिएशन के लिए धन जुटाना था, लेकिन आज यह उन कुत्तों के लिए एक बड़ा मंच बन गया है, जिन्हें उनकी शक्ल-सूरत के कारण अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया की वो सबसे खतरनाक लैब, जहां जिंदा इंसानों में इंजेक्ट किया जाता था मौत का वायरस