Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कुटरावली गांव में एक रेप के आरोपी ने स्थानीय लोगों और पुलिस से बचने के लिए एक बिजली के टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को बिजली के टावर पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को टावर से नीचे उतार लिया और रेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
खेत में जा रही महिला से किया रेप
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी युवक का नाम सोनू जाटव है और वह धोबीपुरा थाना चिन्नोनी का निवासी है. पीड़ित परिवार के अनुसार, गांव की एक महिला अपने ससुर को खेत पर खाना देने जा रही थी, तभी नकाबपोश युवक ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी युवक ने महिला के साथ मारपीट भी की.
महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद खेतों में काम कर रहे महिला के ससुर और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक का पीछा करने लगे. युवक इनसे बचने के लिए बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. वह करीब आधे घंटे तक बिजली के टावर पर चढ़ा रहा.
पुलिस ने दर्ज की FIR
कैलारस पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. थाना कैलारस के उप निरीक्षक राममंत्र गुप्ता ने बताया कि कैलारस थाने में सूचना आई कि ग्राम कुटरावली में एक व्यक्ति किसी विवाद के चलते टावर पर चढ़ गया है, तो कैलारस पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को सुरक्षित उतारा. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: इंदौर बना देश का पहला बेगर-फ्री सिटी, पहले सड़कों पर घूमते थे 5 हजार भिखारी