'कैसे पता करें लड़की मुझसे अटैच है?', गाली-गलोच करने लगा Grok AI तो यूजर्स ने लिए मजे

    Grok AI: कुछ दिनों पहले एक यूजर ने जब Grok से सवाल पूछा तो उसने गाली-गलोच करते हुए जवाब दिया. इसके बाद से लोग X पर Grok का मजाक उड़ाने लगे.

    Grok AI started abusing users made fun how to know if a girl is attached to me
    Grok AI | Photo: Freepik

    Grok AI: एलन मस्क ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया एआई टूल 'Grok AI' लॉन्च किया था. यह टूल यूजर्स के सवालों के जवाब देने के लिए डिजाइन किया गया था, लेकिन कुछ दिनों पहले एक यूजर ने जब Grok से सवाल पूछा, तो उसने गाली-गलोच करते हुए जवाब दिया. इसके बाद से लोग माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर Grok का मज़ाक उड़ाने लगे और तरह-तरह के अजीब सवाल पूछने लगे.

    गाली-गलोच वाले जवाब के बाद अब Grok ज्यादा सतर्क हो गया है और यह कुछ ऐसे सवालों से बचने लगा है, जिनसे पहले यह जवाब देता था. हालांकि, कुछ मजेदार सवालों के जवाब Grok अब भी बहुत ही दिलचस्प और मजेदार तरीके से दे रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

    एक मजेदार सवाल

    यूजर्स ने पूछा, "कैसे पता करें कि एक लड़की मुझसे अटैच है?"

    Grok का जवाब था: "अगर वह बार-बार आंखों में देखे, मुस्कुराए, बात शुरू करे, तुम्हारी छोटी बातें याद रखे, और तुम्हारे पास आने की कोशिश करे, तो समझो कि वह तुमसे अटैच है."

    यूजर ने पूछाः "भाई एलन मस्क से पैसे चाहिए, हेल्प कर दो"

    जवाबः

    कुछ सवालों से बच रहा है Grok

    कुछ सवालों से Grok अब भी बचता दिख रहा है. जैसे, एक यूजर ने पूछा, "सबसे बेस्ट पार्टी कौन सी है, कांग्रेस या बीजेपी?" इस सवाल का जवाब Grok ने नहीं दिया.

    इसी तरह, एक और सवाल पूछा गया, "भारत में कौन सी पार्टी ईमानदार है?" Grok ने इस सवाल से भी बचते हुए कोई जवाब नहीं दिया.

    Grok के गाली-गलोच वाले जवाब के बाद कंपनी ने यह सफाई दी कि यह टूल केवल मस्ती कर रहा था. फिर, यूजर्स ने इस मस्ती को ही आगे बढ़ाते हुए Grok से मजे लेने शुरू कर दिए. अब Grok पहले से कहीं ज्यादा सावधान हो गया है, लेकिन फिर भी कुछ मजेदार सवालों के जवाब देने में पीछे नहीं हटता.

    ये भी पढ़ेंः 'जिन्ना जैसा सपना देख रहे ये', राहुल-संजय पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- दूसरा पाकिस्तान...