Greater Noida: ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए थे दो भाई, फिर उठ ही नहीं पाए, दम घुटने से हुई मौत

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने वाले दो भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई.

Greater Noida Brothers found dead due to suffocation from an angithi in Jalpura Ecotech 3
Image Source: Social Media

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने वाले दो भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई. यह घटना ईकोटेक थर्ड कोतवाली क्षेत्र के जलपुरा गांव में हुई. यह हादसा न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए एक गहरी शोक की घड़ी बन गया.

ठंड से बचने के लिए जलायी थी अंगीठी

जलपुरा गांव में रहने वाले साहिल (19 वर्ष) और फुरकान (30 वर्ष) पेशे से बढ़ई थे और हाल ही में ग्रेटर नोएडा आए थे. शुक्रवार को बारिश के कारण वे काम पर नहीं गए थे और ठंड से बचने के लिए रात के समय अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. यह कदम उनके लिए जानलेवा साबित हुआ.

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का शिकार

अंदाजा लगाया जा रहा है कि बंद कमरे में जलायी गई अंगीठी से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ, जो एक गंधहीन गैस होती है. यह गैस व्यक्ति को धीरे-धीरे बेहोश कर देती है और अंततः उसकी मौत का कारण बन सकती है. दोनों भाइयों ने अंगीठी जलाने के बाद सोने का फैसला किया था, लेकिन सुबह काफी देर तक वे नहीं उठे. उनके साथी अकरम ने जब दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया न मिली, तो लोगों ने दरवाजा तोड़ा. अंदर का दृश्य देखकर सभी शॉक हो गए.

गांव में छाया शोक का माहौल

दोनों भाइयों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना की खबर से उनका परिवार गहरे सदमे में डूब गया. शनिवार सुबह परिवार ने दोनों के शवों को अपने पैतृक गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया. एक साथ दो भाइयों का जनाजा देख गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

पुलिस की जांच और कार्रवाई

ईकोटेक थर्ड थाना प्रभारी के अनुसार, परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाए बिना ही शवों को अपने साथ ले लिया. पुलिस ने बाद में इस घटना की जानकारी ली और परिजनों से संपर्क किया है. हालांकि, अब तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है, लेकिन यदि भविष्य में कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो मामले की आगे की जांच की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: पत्नी ने शोभायात्रा में किया डांस, पति हो गया आगबबूला... फिर ऐसा कांड किया, जानकर कांप उठेगी रूह