दो ही दिन में भीख मांगने लगा पाकिस्तान! गिड़गिड़ाते हुए मांगा लोन- कहा भारी नुकसान हुआ

    Operation Sindoor: पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की मांग की है. पोस्ट में कहा गया है, "दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद, हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की अपील करते हैं.

    Government of people ask for international partner for more loans amid india pak tensions
    Image Sourcel: Social Media

    Operation Sindoor: पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की मांग की है. पोस्ट में कहा गया है, "दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद, हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से और अधिक ऋण की अपील करते हैं. बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं." इसमें वर्ल्ड बैंक को भी टैग किया गया है.

    पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले ही भारी कर्ज और वित्तीय संकट से जूझ रही है. चीन ने मार्च 2025 में पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का ऋण रोलओवर किया था, जबकि पाकिस्तान को 2025 के वित्तीय वर्ष में 22 अरब डॉलर से अधिक का बाहरी कर्ज चुकाना है. इसमें से लगभग 13 अरब डॉलर द्विपक्षीय ऋणों के रूप में हैं. पाकिस्तान की कुल विदेशी कर्ज राशि 77.5 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जिसमें से लगभग 30 अरब डॉलर चीन को देना है.

    भारत की वैश्विक ऋणदाताओं से चेतावनी

    भारत ने पाकिस्तान की वित्तीय मदद के खिलाफ वैश्विक ऋणदाताओं से चेतावनी जारी की है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान को मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय मदद का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने में किया जाता है. भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान को और अधिक ऋण देने से पहले उसकी आतंकवाद-समर्थक गतिविधियों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.

    चीन की मध्यस्थता की कोशिश

    चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा है, "हमने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति पर कल चीन की स्थिति साझा की है. चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं." उन्होंने दोनों देशों से शांति और संयम बरतने की अपील की है.

    पाकिस्तान की ओर से भारत के कई शहरों को निशाना बनाने के प्रयासों के बावजूद, भारतीय सुरक्षा बलों ने उन्हें नाकाम किया. भारत ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को मार गिराया और एक पाकिस्तानी पायलट को गिरफ्तार किया. इससे पाकिस्तान की सैन्य और आर्थिक स्थिति पर दबाव बढ़ा है.

    यह भी पढ़ें:  साइबर अटैक कर रहा पाकिस्तान, इस फाइल पर क्लिक करते ही हो जाएगा बड़ा नुकसान; जानें कैसे बचें