अब WhatsApp पर भी सैटेलाइट नेटवर्क से होगी कॉलिंग, 28 अगस्त से इन फोन्स में मिलेगा धमाकेदार फीचर

    गूगल ने 20 अगस्त को अपने मेक बाय गूगल इवेंट में अपनी नई फ्लैगशिप Pixel 10 सीरीज लॉन्च की थी. लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद कंपनी ने एक नया और अनोखा फीचर पेश किया है, जो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेहद खास साबित होगा.

    Google Pixel 10 series to support WhatsApp voice and video calls via satellite network
    Image Source: Freepik

    गूगल ने 20 अगस्त को अपने मेक बाय गूगल इवेंट में अपनी नई फ्लैगशिप Pixel 10 सीरीज लॉन्च की थी. लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद कंपनी ने एक नया और अनोखा फीचर पेश किया है, जो स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बेहद खास साबित होगा. इस फीचर के जरिए अब Pixel 10 यूजर्स WhatsApp पर वॉयस और वीडियो कॉल सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि जब भी मोबाइल नेटवर्क या वाई-फाई कनेक्शन न हो, तब भी कॉल करना संभव होगा.

    Satellite Network के जरिए WhatsApp कॉलिंग

    गूगल ने इस अनोखे फीचर का खुलासा X (पूर्व ट्विटर) पर किया है. कंपनी के अनुसार, 28 अगस्त से Pixel 10 सीरीज के स्मार्टफोन इस सुविधा को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे, जो उसी दिन मार्केट में उपलब्ध होंगे. इस फीचर के आने के बाद Pixel 10 पहली ऐसी डिवाइस बन जाएगी जो WhatsApp पर सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से कॉलिंग सपोर्ट करेगी. इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर स्टेटस बार में सैटेलाइट का आइकॉन नजर आएगा, जिससे यूजर को पता चल जाएगा कि कॉल सैटेलाइट के जरिए हो रही है.

    कुछ शर्तें और सीमाएं

    गूगल ने यह भी बताया है कि यह फीचर केवल उन कैरियर्स के साथ काम करेगा जो पार्टिसिपेटिंग हों. इसके अलावा, सैटेलाइट नेटवर्क से कॉल करने पर अतिरिक्त शुल्क लग सकता है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए WhatsApp मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी या नहीं, लेकिन कॉलिंग पर यह तकनीक पूरी तरह काम करेगी.

    Pixel 10 की अन्य खासियतें

    Pixel 10 में यह फीचर Google की Skylo कंपनी के साथ साझेदारी से आया है, जो नॉन-टेरेस्ट्रियल सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइड करती है. इसके अलावा, Pixel 10 यूजर्स सैटेलाइट के जरिए अपनी लोकेशन Google Maps या Find Hub पर भी शेयर कर सकेंगे. यह तकनीक उन जगहों पर खासतौर पर मददगार साबित होगी जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होती.

    ये भी पढ़ें: क्या TikTok की भारत में होगी वापसी? सरकार के बाद अब कंपनी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा